GMCH STORIES

कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कज्रे माफ होंगे

( Read 4885 Times)

18 May 18
Share |
Print This Page
द पत्थलगांव । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वर्ष 2019 में केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे 10 दिन के अन्दर देश के किसानों का कर्जा माफ कर देंगे।गांधी बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के समीप सरगुजा जिले के सीतापुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल उद्योगपतियों का ही कर्जा माफ करके उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए किसानों को बदहाली में जीना पड़ रहा है। गांधी ने कहा कि किसानों के हित को लेकर केवल कांग्रेस की सरकार ही चिन्ता करती है। मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में किसानों को जमीन, पानी और जंगल से बेदखल कर बड़े उद्योगपतियों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विपरीत बारिश, ओला जैसी प्राकृतिक विपदा झेलने वाले किसानों को फसल का मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। इसी वजह से किसान अपने कर्ज से नहीं उबर पाता है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हक को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जमीन जबरन अधिग्रहण कर उद्योगों को लाभ पहुंचाने की कुचेष्टा की जा रही है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like