GMCH STORIES

एक और घोटाला आया सामने

( Read 4720 Times)

19 Feb 18
Share |
Print This Page
कानपुर । पंजाब नेशनल बैंक के करीब ग्यारह हजार करोड़ डूबने के बाद भी राष्ट्रीयवृत बैंकों ने अभी कोईं सबक नहीं लिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनेस हब माने जानेवाले कानपुर शहर में एक ऐसा ही मामला हाथ से निकल जाने के इंतजार में है।कानपुर के व्यापारी विव्रम कोठारी पर आरोप है कि उनपर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब 3000 करोड़ की देनदारी है और कोठारी ने इस उधारी का कोईं भी पैसा नहीं वापस किया। इसके बावजूद ना सिर्प कोठारी खुलेआम घूम रहे हैं बल्कि उनके बिजनेस भी बदस्तूर चल रहे हैं।मुंबईं के नीरव मोदी से थोड़ा अलग विव्रम कोठारी पर आरोप है कि इन्होंने बैंक के आला अधिकारियों के साथ मिली भगत करके अपनी सम्पत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाकर उनपर करोड़ों का लोन लिया और फिर उन्हें चुकता करने से मुकर गये। विव्रम रोटोमैक के मालिक ने बैंकों को लगाईं 3000 करोड़ की चपत कोठारी रोटोमैक पेंस के मालिक हैं और कानपुर के पॉश तिलक नगर इलाके मे आलीशान बंगले मे रहते हैं। विव्रम कोठारी ने 2012 में अपनी वंपनी रोटोमैक के नाम पर सबसे पहले इलाहबाद बैंक से 375 करोड़ का लोन लिया था। इसके बाद यूनियन बैंक से 432 करोड़ का लोन लिया। इतना ही नहीं विव्रम कोठारी ने इंडियन ओवरसीज बैंक से 1400 करोड़, बैंक ऑफ इण्डिया से लगभग 1300 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा से 600 करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन किसी बैंक का लोन चुकता नहीं किया। आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिली भगत से विव्रम कोठारी बैंको का लगभग तीन हजार करोड़ रुपया दबा कर बैठ गए। उनकी रोटोमैक कम्पनी पर भी ताला लग गया। बैंकों ने विव्रम कोठारी के सभी लोन के सभी खातों को एनपीए घोषित कर दिया। आरोपो के बारे में हमने विव्रम कोठारी के घर पर बात करने की कोशिश की। लेकिन घर और ऑफिस कहीं भी कोईं बात करने को तैयार नहीं हुआ। कानपुर में जब हमने यूनियन बैंक के मैनेजर पीके अवस्थी से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी बैंक का 482 करोड़ रुपये विव्रम कोठारी पर बाकी हैं। हमारा यह लोन उन्होंने 2012 में लिया था। अब उनका खाता एनपीए हो गया है। उनसे वसूली को हम लोग प्रयास कर रहे हैं। वैसे उनके ऊपर कानपुर की चार बैंको का लगभग तीन हजार करोड़ के लगभग लोन बकाया है, जो एनपीए हो गया है। इस घोटाले पर जब बैंकों की आंख खुली तो उन्होंने अपने मुख्य कार्यांलयों में जानकारी देकर मामले से पल्ला झाल लिया। लम्बा बत्त बीतने के बाद भी अभी तक बैंको ने कोईं ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे कि कोठारी पर शिवंजा कसा जा सके। सूत्रों के मुताबिक लोन के वुछ मामले मीडियेशन में जरूर चल रहे हैं, जिसके चलते बैंक ने कोठारी की जमीने अटैच की हैं और सौ करोड़ रुपये के लोन की रिकवरी की है। विव्रम कोठारी के ऊपर लोन की एवज में जाहिर रूप से इतनी सम्पत्ति नहीं है कि जिससे पूरा लोन चुकता हो सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like