GMCH STORIES

गांधी शांति प्रतिष्ठान में स्वतंत्र लेखक मंच का

( Read 11390 Times)

18 Feb 18
Share |
Print This Page
अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच साहित्य उत्सव एवं सम्मान समारोह हर बीतते साल के साथ यह साहित्यिक लिहाज से और समृद्ध हो रहा है. 18 फरवरी को गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार पं. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग आई.टी.ओ, नई दिल्ली में शाम 5 बजे आयोजित होगा 28 वाँ वार्षिक साहित्य उत्सव ऋषि याज्ञवल्क्य, संत रामकृष्ण परमहंस, सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी को समपिंत है।इस मौके पर देश के 4 प्रेरणा स्रोत की महान हस्तीयो की याद मे उनकी जयंती के रूप मे मनाई जा रही है। साहित्य उत्सव में साहित्य, कला, संगीत और फिल्मों के क्षेत्र की कई हस्तियों की कला का प्रदर्शन होगा।
उद्घाटन सत्र मे भारत की कई हस्ती अनूठी कलात्मक औेर सांस्कृतिक विरासत पर मंथन करेंगे। बदलते समय के साथ नये परिवेश में हिन्दी का तालमेल किस तरह का है इस विषय पर विचारक विचार व्यक्त करेंगे।
अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने बताया अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत के लिए पहचाना जाता है, इसके बावजूद यहां इतना गरिमामय समारोह नहीं हुआ इसीलिए हमने इसकी शुरुआत करने के बारे में सोचा और आज हम 28वाँ वार्षिक साहित्य उत्सव समारोह मनाया जाएगा।,
साहित्य उत्सव में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत भर के जाने माने साहित्यकार ,पत्रकार कवि, कलाकार और लेखक यहां जुटेंगे, और साहित्यिक परम्पराओं पर विचारो और काव्य के माध्यम से चर्चा करेंगे।
इस साल साहित्य उत्सव में भारत की विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं को निभाने वाली के कई हस्तीयो को सम्मानित किया जाएगा । इस साल सम्मानित होने वाली हस्तीयो मे डॉ.रामदरश मिश्र,वरिष्ठ साहित्यकार,श्री के. के. कुमावत शिक्षक ,श्री पवन वर्मा युवा समाज सेवी,श्री संजीव कुमार झा वरिष्ठ पत्रकार,श्री राजीव गुप्ता फिल्म लेखक,श्री कलीराम तोमर वरिष्ठ समाज सेवी ,श्री रणवीर गहलौत वरिष्ठ पत्रकार,डॉ.पूनम माटिया वरिष्ठ लेखिका ,श्री राजू वोहरा पत्रकार ,श्री मुसाफिर देहलवी वरिष्ठ कवि,श्री अश्वनी राघव "रामेन्दु" युवा साहित्यकार, शैलतनया श्रीवास्तव वरिष्ठ लेखिका, श्री मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार,श्री मनोज कुमार संपादक,श्री अब्दुल अजीज पत्रकार,श्री जी एस कादिर ,शिक्षक,श्री रिंकू माथुर निगम पार्षद, ज़ररीन नाज प्रोड्यूसर ,श्री जसविंदर सिंह प्रबंधक ,माहेश्वरी एकता वेव चैनल ,डॉ.सुरेश कालानी चिकित्सक ,आयुषी शेखावत कलाकार,श्री सूर्य प्रकाश सेमवाल पत्रकार ,डॉ. रंजना अग्रवाल वरिष्ठ साहित्यकार, आदि प्रमुख्य नाम है।
इस साहित्य उत्सव की खासियत यह रही कि लगभग हर सत्र के दौरान किसी न किसी लेखक की पुस्तक का लोकार्पण होगा ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like