GMCH STORIES

पूर्व मंत्री लवली की कांग्रोस में वापसी

( Read 9619 Times)

18 Feb 18
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली। दिल्ली की कांग्रोस राजनीति में पाटा को मजबूत करने की मुहिम के चलते घटनाव्म से भारतीय जनता पाटा में चले गए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविन्द्र सिह लवली की कांग्रोस में फिर वापसी हो गईं है। पाटा अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मिलने के बाद लवली ने यह पैसला लिया।
श्री लवली की पाटा में वापसी की घोषणा बाद में अधिवृत तौर पर अखिल भारतीय कांग्रोस कमेटी के दिल्ली प्राभारी पीसी चाको व दिल्ली प्रादेश कांग्रोस अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में की।दोनों नेताओं ने पाटा में उनके आने का स्वागत करते हुए इसे घर वापसी की संज्ञा दी व कहा कि कांग्रोस को वह और मजबूत करेंगे और उनके आने से कांग्रोस कार्यंकर्ता खुश हैं।श्री लवली ने कांग्रोस में शामिल होने पर कहा कि वह भाजपा में शामिल तो हो गए थे लेकिन वैचारिक रूप से वह जुड़ नहीं पाए क्योंकि और उनकी विचारधारा बिल्वुल अलग थी। श्री लवली ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद ही इस बात का उन्हें अहसास हो गया था कि उन्होंने गलत किया लेकिन उस समय मैंने पैसला पाटा छोड़ने का काफी पीड़ा में किया था इसे और ढंग से नहीं देखना चाहिए।पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी लवली की कांग्रोस में वापसी के पीछे भी श्रीमती दीक्षित की भूमिका बताईं जा रही है। जिस तरह दिल्ली कांग्रोस मुख्यालय में पिछले दिनों शीला दीक्षित आईं थीं उससे लगने लगा था कि अब माकन व उनके बीच कटुता समाप्त हो रही है व पाटा एकजुट होने की ओर है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like