GMCH STORIES

मथानियां में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

( Read 9133 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
जोधपुर, भावी पीढी को बीमारियों से बचाकर मजबूत बनाने के लिए गर्भवति महिलाओं और बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण जरूरी है। टीबी के रोगियों का डॉटस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क इलाज किया जाता है। टीकाकरण और रोगी को टीबी की दवाई नियमित दिलवाने में बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जच्चा बच्चा कार्ड को देखकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला और बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रयास पूर्वक भेजना होगा तथा टीबी की दवाई के लिए भी रोगी को नियमित दवा लेने के लिए प्रेरित करते हुए आप समाज को स्वस्थ बनाने में भागीदार बन सकते हैं। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मथानियंा में चल रहे स्वास्थ्य जगारूकता अभियायन आरोग्य के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी के प्रजापत ने यह बात कही।
इससे पहले विद्यालय में युवाओं एवं ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक में ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि दौडभाग की दिनचर्या में आज नियमित और पौष्टिक खान पान का ध्यान रखना सबके लिए संभव नहीं है। साथ ही नियमित स्वास्थ्य जांच की परम्परा नहीं होने के कारण बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य अधिक प्रभावित होता है। बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की पालक पोषक होने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा का हमें विशेष ध्यान रखना पडेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए आंगनबाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन जानकारी के अभाव में वे उनका पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं। निदेशालय की ओर से आयोजित इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीणजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जोडने की सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि माँ एवं बच्चे की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गर्भधारण के बाद स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीयन, सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like