GMCH STORIES

बाल विकास परियोजनाओं में 104 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

( Read 17198 Times)

16 Jan 18
Share |
Print This Page
बंूदी, बून्दी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में 104 आंगनबाडी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमांत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 22 जनवरी को शाम 5 बजे तक संबंधित परियोजना कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नगर पालिका लाखेरी के वार्ड संख्या 12, बूंदी शहर द्वितीय के वार्ड संख्या 40 में कार्यकर्ता, बूंदी शहर द्वितीय के वार्ड संख्या 31 प्रथम, वार्ड 39, नगरपालिका नैनवंा में विवेकानन्द नगर, बून्दी शहर प्रथम के वार्ड 20 में सहायिका तथा बूंदी शहर के वार्ड संख्या 20 में आशा सहयोगिनी के रिक्त पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना क्षेत्र केशवरायपाटन के करवालो की झोंपडी, अरनिया, चरडाना, पटोलिया करवाला द्वितीय, देवपुरा, अंघोरा, खेडलीमाफी, पापडा, अभयपुरा, हरदेवगंज में कार्यकर्ता तथा किशनपुरा, खेडलीखुर्द में मिनी कार्यकर्ता, जयस्थल द्वितीय, बडाखेडा द्वितीय, देईखेडा प्रथम, रोठेदा प्रथम, रोठेदा द्वितीय, कांकरा डूंगर, उतराना, सुमेरगंज मंडी तृतीय, नयागांव, में सहायिका ईश्वर नगर ,छत्रपुरा, मोहनपुरा द्वितीय, बालापुरा, भाण्डागवार देवपुरा अभयपुरा में आशा सहयोगिनी पद के लिए, बाल विकास परियोजना क्षेत्र नैनवां के कोटडी मालियों का ,करवर द्वितीय, माणी, गणेशपुरा में कार्यकर्ता, कोटडी मालियों का कालानला, मीणो का झोपडा, माणी, सण्डीला में सहायिका और कोटडी मालियों का झौंपडा, मीणों का झौंपडा, सण्डीला, श्रीपुरा, फतेहपुरा, मरंा, फलास्तुनी, घटला, खुरी, गणेशपुरा, भामर, पाई, गुरजनिया में आशा सहयोगिनी के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना हिण्डोली के मालियों का झौंपडा में कार्यकर्ता एवं चवण्डिया में मिनी कार्यकर्ता, उमर द्वितीय, काछोला प्रथम, बासनी द्वितीय, बडौदिया दांता, ठीकरदा प्रथम, खण्डेरिया कालाकुवां में सहायिका एवं जाखोलीखुर्द, जाखोलीकला में आशा सहयोगिनी के रिक्त पद, परियोजना क्षेत्र तालेड़ा के डाबी प्रथम, बक्शपुरा, रामगंजबालाजी द्वितीय, जावटीकला द्वितीय, भेरूपुरा बरड में कार्यकर्ता, डबुसर में मिनी कार्यकर्ता, कंवरपुरा प्रथम, कवंरपुरा द्वितीय, सूतडा तृतीय, धनेश्वर चतुर्थ, गोपलपुरा बरड, बुधपुरा चतुर्थ, देलून्दा प्रथम, देलून्दा द्वितीय, विनायका प्रथम, बडून्दा, ठीकरिया द्वितीय, देवरिया द्वितीय, रामगंजबालाजी द्वितीय, गुढानाथावतान द्वितीय, कालपुरिया, गरडदा प्रथम, शोपुरिया की बावडी में सहायिका और डाबी प्रथम कवंरपुरा प्रथम, कंवरपुरा द्वितीय, लक्ष्मीपुरा, कल्याणपुरा, कछालियॉ, रामगंजबालाजी द्वितीय, शोपुरिया की बावडी, बिबनवा, शिवशक्ति का टापरा, गरडदा तृतीय केवडिया, कराड का बरधा में आशा सहयोगिनी के रिक्त पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिला का जिस आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है, उस राजस्व ग्राम एवं वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण एवं विवाहित होना अनिवार्य है। विज्ञप्ति जारी होने तक आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष एवं विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता के लिये 21 से 45 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि आवदेन पत्र विभागीय वेबसाईट से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। आवदेन फार्म दो प्रतियों में प्रस्तुत करने होंगे। यह विज्ञप्ति केवल महिलाओं के लिए मान्य होगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से योग्य अभ्यर्थी का चयन 9 नवम्बर 2016 को जारी विभागीय परिपत्र के अनुसार किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के उपनिदेशक कार्यालय या संबधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like