GMCH STORIES

फिर घटेंगी जीएसटी की दरें, इस बार महिलाओं को खुश करेगी सरकार!

( Read 5297 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली। गुड्स एंड स्रविस टैक्स यानी जीएसटी की दरें एक बार फिर घट सकती हैं।एफएमसीजी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी घटाने के बाद अब सरकार वंज्यूमर डाूरेबल्स जैसे वॉशिग मशीन और रेप्रिजरेटर पर जीएसटी घटाने का विचार कर रही है। फिलहाल ऐसे उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स लगता है। सरकार ऐसा करके महिलाओं को राहत देने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो अगले दौर में वॉशिग मशीन, रेप्रिजरेटर जैसे वंज्यूमर गुड्स को ऊंचे स्लैब से निकाल कर छोटे स्लैब में डाला जा सकता है। सरकार इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करना चाहती है क्योंकि, वंज्यूमर डाूरेबल्स पर टैक्स कम करने से प्रोडक्ट्स की खरीददारी बढ़ेगी। अगर ऐसा होता है तो सबसे ज्यादा खुशी महिलाओं को होग मौजूदा समय में वंज्यूमर डाूरेबल सेक्टर मंदी के दौर में है। दरअसल, 28 फीसदी जीएसटी लगने की वजह से इनकी बिव्री में कमी आईं है। इसे लेकर व्यापारियों की तरफ से काफी शिकायतें भी आ रही हैं।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like