GMCH STORIES

अब ऐप से बुक कराएं जनरल रेल टिकट

( Read 4629 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली,। जनरल टिकट के लिए अब रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यूटीएस ऐप से दिल्ली के कईं स्टेशनों को जोड़ने का काम शुरू किया है। अब लोग इस ऐप के जरिए घर बैठे ही अपने अनरिजर्व टिकट बुक करवा सकते हैं। अब तक नईं दिल्ली स्टेशन के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब इस सेवा का विस्तार होने जा रहा है। इस ऐप के जरिए पैसेंजर्स घर बैठे अपना अनरिजर्व टिकट बुक करवा सकते हैं। स्टेशन आने पर ऑटोमेटिक वेंडिग मशीन से वह अपने टिकट का प्रिट ले सकते हैं।अब रेलवे ने अन्य स्टेशनों पर भी इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। ऐप में कईं स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। दिल्ली के कईं स्टेशनों के विकल्प इसमें दिखाईं देने लगे हैं। रेलवे के मुताबिक ट्रायल पूरा होने के तुरंत बाद यूटीएस ऐप का अपडेटेड वर्जन लोगों के लिए उपलब्ध होगा। ट्रायल वर्व अंतिम चरण में चल रहा है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like