नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने ग्रीन ट्रिब्यूनल में सोमवार को पुर्नविचार याचिका देकर आड इवन पण्राली लागू करने पर इससे दो पहिया वाहनों के साथ महिलाओं को भी छूट देने की मांग की। दिल्ली सरकार ने इन दो कैटगरी को छूट के साथ आड इवन लागू करने की घोषणा पिछले सप्ताह की थी, लेकिन ट्रिब्यूनल की मनाही के बाद आड इवन नहीं लागू किया गया। अब दिल्ली सरकार ने पुर्नविचार याचिका दायर की है। यानि महिला व दोपहिया वाहनों को छूट मिलने के बाद ही आड ईवन योजना लागू करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने स्वीकार किया था कि पर्याप्त संख्या में बसों का अभाव है। यादि दोपहिया वाहन को छूट न मिलने से बड़ी संख्या में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Source :