GMCH STORIES

असम में बाढ़ से 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित

( Read 5226 Times)

17 Jul 17
Share |
Print This Page
असम में बाढ़ से 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित असम में बाढ़ से एक और व्यक्ति के मरने और राज्य के 21 जिलों में 10 लाख से अधिक लोगों के इससे प्रभावित होने की रिपोर्ट के बीच जलस्तर थोड़ा नीचे आने से आज बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार देखा गया।असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार मोरीगांव जिले में एक व्यक्ति की मौत हो जाने से इस साल बाढ़ जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। बाढ़ से प्रभावित होने के बाद अकेले राज्य के गुवाहाटी में ही आठ लोगों की मौत हुई है।एएसडीएमए ने बताया कि फिलहाल राज्य के धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, दरांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगईगांव, चिरांग, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सल्मारा, ग्वालपाड़ा, मोरीगांव, नगांव, कार्बी आंगलांग, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, करीमगंज और कछार जिलों में 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 38 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है जिसके कारण कुछ पशु भी मारे गये हैं और कुछ पास में उंचाई वाले स्थान पर चले गये हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like