GMCH STORIES

गरीबों के लिए बनेंगे 90 हजार सस्ते मकान

( Read 4363 Times)

21 Feb 17
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर के तहत गरीबों के लिए 90 हजार से अधिक सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि गरीबों के लिए 5590 करोड़ रपए के निवेश से 90 हजार 95 सस्ते मकान बनाए जाएंगे। इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 1188 करोड़ रपए होगी। मध्यप्रदेश के 49 शहरों में 5260 करोड़ रपए के निवेश से 82 हजार 262 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। केंद्र अभी तक शहरी गरीबों के लिए 89 हजार 072 करोड़ रपए के निवेश से 16 लाख 51 हजार 687 मकानों के निर्माण को मंजूरी दे चुका है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like