GMCH STORIES

सेना पर बवाल को लेकर रक्षा मंत्री की ममता को नसीहत

( Read 5481 Times)

10 Dec 16
Share |
Print This Page
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर र्पीकर ने सेना के नियमित अभ्यास पर सियासी सनसनी पैदा करने पर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके व्यवहार से सेना के मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात कही है। कोलकाता सचिवालय से संसद तक सेना को शक के दायरे में लाने को बेहद गंभीर करार दिया है। उन्होंने ममता के व्यवहार से आहत होने की बात भी कही है। 1रक्षा मंत्री ने गुरुवार को ममता को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के टोल और अन्य जगहों पर सेना की मौजूदगी नियमित गतिविधि थी। इसकी जानकारी राज्य प्रशासन और पुलिस को पहले ही दे दी गई थी। यदि ममता ने सेना पर शक करने से पहले अपनी पुलिस से पूछ लिया होता तो सच्चाई का पता चल जाता। उन्होंने इस मसले पर राज्य सरकार से सलाह नहीं लेने के ममता के आरोपों को भी खारिज किया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की संबंधित एजेंसियों से हुए पत्रचार की जानकारी मुख्यमंत्री हासिल करतीं तो गैर वाजिब टिप्पणी से बचा जा सकता था।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like