GMCH STORIES

राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला एवं सम्मान समारोह 29 एवं 30 अगस्त को आबू रोड में

( Read 7002 Times)

24 Aug 16
Share |
Print This Page
मीडिया एक्शन फोरम द्वारा 29 एवं 30 अगस्त 2016 को मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के दिशा निर्देश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पत्रकार कार्यशाला में ''वर्तमान मीडिया: मनन, मंथन और मंतव्य'' विषय पर भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आबू रोड में राष्ट्रीय पत्राकार कार्यशाला-2016 का आयोजन किया जा रहा हैं । इस कार्यशाला में फोरम के सदस्यों के अलावा पुरे देश से सक्रिय पत्रकारो, साहित्यकारो एवं मीडिया से सम्बधित जुड़े सभी लोग़ आमंत्रित है।

''वर्तमान मीडिया: मनन, मंथन और मंतव्य'' विषय पर होने वाली इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के कर कमलों द्वारा होगा । इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता दूरदर्शन से लोकसभा के राजनीतिक संपादक वरिष्ठ पत्रकार डॉ.ओ.पी.यादव होंगे। इस कार्यशाला में भारत वर्ष के कई हिस्सों से वरिष्ठ पत्रकार हिस्सा लेंगे।

फोरम के सचिव अशोक लोढा ने बताया कि इस कार्यशाला में पत्रकारिता के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा । दो दिवसीय पत्रकार कार्यशाला में 29 अगस्त को सुबह एवं शाम को कार्यशाला आयोजित की जाएगी एवं 30 अगस्त को भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माउंट आबू में घूमने का कार्यक्रम रखा गया हैं ।

मीडिया एक्शन फोरम .... एक नजर
मीडिया एक्शन फोरम, देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यो के शहरो में पत्रकारों के हितार्थ कई बड़ी कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों की आवाज़ बुलंद कर रहा है l फोरम द्वारा राजधानी दिल्ली के अलावा चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर एवं दौसा में पत्रकार कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है l इस संगठन द्वारा, जब भी किसी पत्रकार को कोई समस्या आई हैं फोरम में त्वचरित कार्यवाही कर समस्या का निदान किया हैं l

इस संगठन से कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित युवा महिला, पुरुष पत्रकार जुड़े हुए है l मीडिया एक्शन फोरम के कार्यो को प्रधानमंत्री, राजस्थान की मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय एवं राज्यों के मंत्रियों ने सहारा हैं l मीडिया एक्शन फोरम पत्रकारों के हितार्थ के साथ साथ सामाजिक, पर्यावरण मित्रता के कार्यो में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है l वर्तमान में मीडिया एक्शन फोरम के सदस्यो की संख्या करीब 1500 हैं एवं दिनों दिन इसके सदस्यो की संख्या बढ़ रही हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like