GMCH STORIES

आप का जनलोकपाल महाजोकपाल : प्रशांत

( Read 2527 Times)

29 Nov 15
Share |
Print This Page
नोएडा | सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का जनलोकपाल बिल महाजोकपाल जैसा है। पार्टी ने इसे अपनी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पहले जिस जनलोकपाल बिल की परिकल्पना की गई थी, यह विधेयक उसके आसपास भी नहीं ठहरता। 1 सेक्टर-14 स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि आप ने जिस जनलोकपाल बिल को तैयार किया है, उसे लेकर लोगों से सलाह नहीं ली गई। यह जनलोकपाल बिल सरकारी लोकपाल से भी बदतर है, क्योंकि यह अपने मूल सिद्धांतों से भटक गया है। 1प्रेस वार्ता में उन्होंने जनलोकपाल विधेयक के कुछ प्रावधान भी पढ़े। आरोप लगाया कि आप ने जानबूझकर टकराव को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को विधेयक के दायरे में रखा है। इस दौरान आप के असंतुष्ट विधायक पंकज पुष्कर भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का सदस्य होने की वजह से ही उन्हें मुश्किल से जनलोकपाल विधेयक की प्रति मिल पाई।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like