GMCH STORIES

केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे

( Read 9939 Times)

27 Aug 15
Share |
Print This Page
केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे पटना । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंच पर पहुंच चुके हैं। बिहार लोक सेवा अधिनियम 2011 के कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण विषयक सेमिनार में केजरीवाल मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में लोक सेवाओं पर आधारित लघु फिल्म चलाई गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 8.50 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ पड़ेे। एयरपोर्ट पर उन्हें अन्ना हजारे के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए गए। इसके बाद अन्ना व केजरीवाल समर्थक भिड़ गए। गेस्टहाउस में केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लालू पहले महागठबंधन के पोस्टर से आउट हुए, अब केजरीवाल के कार्यक्रम से भी नीतीश ने उन्हें आउट कर दिया है। ये बातें महागठबंधन में लालू प्रसाद व आरजेडी के सफोकेशन के बारे बताती है।

अन्ना हजारे की समर्थक पूनम सिसोदिया सहित कई अन्य ने काले झंडे दिखाए। पूनम सहित दो को हिरासत में लिया गया है। पूनम ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना का साथ छोड़ दिया, इसलिए उसने काला झंडा दिखाया। अरविंद केजरीवाल स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं।

गेस्ट हाउस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। गेस्ट हाउस से केजरीवाल समर्थक पटना के अधिवेशन भवन के लिए प्रस्थान कर गए। वहां सुबह 09:30 बजे से आयोजित कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण विषयक सेमिनार में केजरीवाल मुख्य अतिथि हैं।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like