GMCH STORIES

हिंसा की चपेट में पूरा गुजरात राज्य, सेना तैनात

( Read 6063 Times)

27 Aug 15
Share |
Print This Page
हिंसा की चपेट में पूरा गुजरात राज्य, सेना तैनात अहमदाबाद । गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर की गई हिंसा की चपेट में पूरा राज्य आ चुका है। इस दौरान विभिन्न हिंसक झड़पों में एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की मौत हुई है और कम से कम सौ लोग घायल हुए है। राज्य के प्रमुख शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात में सेना और अर्धसैनिक बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं। अकेले अहमदाबाद में ही सेना की पांच कंपनियां तैनात हैं। राज्य में अर्धसैनिक बलों के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है।

वर्ष 2002 के बाद गुजरात में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। अफवाहों की रोकथाम के लिए राज्य प्रशासन ने इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवाओं में व्हाट्सएप आदि सेवाएं बंद कर दी हैं। बुधवार को छिटपुट हिंसा के बीच शाम को सेना ने फ्लैग मार्च किया। गुजरात पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि हिंसक झड़प के दौरान एक व्यक्ति की सिर में चोट लगने से मौत हुई। सात में से तीन जानें अहमदाबाद में गईं जबकि तीन अन्य लोग बनासकांठा के गध गांव और एक मेहसाणा में मारे गए। मंगलवार रात एक बजे गध गांव में पुलिस स्टेशन हो आग लगाने के दौरान पुलिस फायरिंग में यह मौतें हुईं।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like