GMCH STORIES

महाराणा प्रताप की 475 वी जयंती सात दिवसीय समारोह-14 मई से 20 मई तक

( Read 17840 Times)

30 Apr 15
Share |
Print This Page
महाराणा प्रताप की 475 वी जयंती सात दिवसीय समारोह-14 मई से 20 मई तक उदयपुर नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्र्यि महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई को होने वाले वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475 वीं जयन्ती पर बुधवार को नगर निगम के भण्डारी दर्शक मण्डप के सभागार में सर्व समाज व सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर शहर के सभी समाजजन शामिल हुए । मेवाड क्षत्र्यि महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी , अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व निदेशक तेज सिंह बांसी, डॉ. प्रदीप कुमावत, पूर्व निदेशक मनोहर सिंह कृष्णावत, पारस सिंघवी, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, क्षत्र्यि विकास संस्थान के महेन्द्रनाथ चौहान, राम सिंह सोलंकी थे। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, ने बताया कि इस वर्ष हर वर्ष की भॉति 14 से 20 मई तक 7 दिवसीय कार्यक्रम होंगे । 20 मई प्रातः 7.15 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। मुख्य समारोह व सभा शनिवार 20 मई को प्रातः 11.30 बजे नगर निगम प्रांगण पर आयोजित होगा । महाराणा प्रताप जयंति पर निकलने वाली शोभायात्र प्रमुख के आकर्षण बग्गिय में सुशोभित प्रताप की घटनाअेां से जुडे चित्र् तथा प्रताप के सहयेागियों के चित्र् शामिल होगें। शोभायात्र में क्रमशः हुंकार वाहन, दो पायलट वाहन, पांच उंट, 21 अ६व सवार योद्धा, बेंड, स्केटिंग करते हुए बालक - बालिका तथा 500 दुपहिया वाहन व खुली जीप में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की प्रतिमा, ओम बन्ना की प्रतिमा, बजरंग बली तथा विभन्न समाजों व संगठनों की ओर झांकिया, जो पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं, कन्या भ्रूण हत्या, जन चेतना, बालिका शक्षा, आदि से ओतप्रोत झांकिया होगी। 1000 दोपहिया वाहन सवार राजदीप सिंह नेतावल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द सिंह जगत ने दिया तथा प्रतिवेदन क्षत्र्यि महासभा के महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया । कार्यक्रम का संचालन 7 दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया । धन्यवाद क्षत्र्यि महसभा के चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने दिया ।
इनकी रहेगी भागीदारी -
7 दिवसीय कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह बांन्सी ने बताया कि क्षत्र्यि विकास संस्थान सेक्टर 14, वीर मित्र् मण्डल, बजरंग सेना मेवाड, सिख समाज, मुसलिम समाज, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, राजस्थानी मोटियार परिषद, श्री राम बजरंग सेना, मेवाड गौरव विकास परिषद, महाराणा प्रताप सेना, महावीर युवा मंच संस्थान, विद्या प्रचारिणी सभा, मेवाड सिन्धु बिग्रेड पहल संस्थान, लायन्स क्लब महाराणा, विश्व हिन्दु परिषद, मेवाड शिव सेना, करणी सेना, सकल आदिवासी समाज, सकल राजपूत महासभा, हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स, महाराणा प्रताप महाराव शेखा ग्रुप, महादेव सेना, उस्ताद कर्णसिंह पहलवान राष्ट्रीय व्यायामशाला, उदयपुर गाईड एसोसिएशन, अखिल भारतीय सिन्धी समाज, पालीवाल समाज, जिनगर समाज, शिव दल मेवाड, मालवीय लोहार समाज, हिन्दू विजय सेना, सैन समाज, कायस्थ महासभा, लोक जन सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद, गोवर्धन सेना, वीर समाज विकास संस्थान, अखिल भारतीय राजपूत संस्थान, शूलधारिणी सेना, मेवाड संस्कृति संरक्षण परिषद, जैन समाज महाराणा प्रताप गाईड एसोसिएशन, चौधरी कलाल समाज, गुजरात समाज, स्वर्णकार समाज, सुथार समाज, सोनी समाज, वाल्मिकी समाज, तेली समाज, मेनारिया समाज, कुमावत समाज, गोस्वामी समाज, राजभोई माली समाज, सेठ समाज , तम्बोली समाज, औदिच्य समाज, अग्रवाल समाज, सिकलीघर समाज, पीपा क्षत्र्यि समाज, झांगिड समाज, गुर्जर गौड समाज, रेबारी समाज, भारत एकता मंच, सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे ।



This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like