GMCH STORIES

आदिवासी संघर्ष से ही बचे हैं संसाधन ः प्रो. नंदिनी सुंदर

( Read 14110 Times)

20 Mar 15
Share |
Print This Page
आदिवासी संघर्ष से ही बचे हैं संसाधन ः प्रो. नंदिनी सुंदर हमारे संसाधन आदिवासी संघर्ष के कारण ही बचे हैं। आदिवासी भाषाओं को जितनी मान्यता मिलनी चाहिए थी उतनी आज तक नहीं मिली। आज भी कई जातियां सरकारी दृ६ट से आदिवासी की सूची में सम्मिलित नहीं हो पाई है। वै८वीकरण के इस दौर में आदिवासियों से उनके स्रोत छीने जा रहे हैं। समय के साथ-साथ भुखमरी व अन्य समस्याएं भी बढी हैं। मुख्यधारा की सोच में बदलाव आने पर ही आदिवासियों की स्थिति में बदलाव संभव है। ये विचार दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर ने मोहनलाल सुखाडया विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग तथा राजीव गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ’’वैश्वीकृत भारत में जनजातीय विकास‘‘ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र् में व्यक्त किए।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति श्री टी. सी. डामोर ने कहा कि वैश्वीकृत भारत में कुछ लोग बहुत आगे बढ गए और कुछ लोग बहुत पीछे छूट गए हैं। वै८वीकरण के पहले और बाद के देश को हमें ठीक से परखना होगा। वै८वीकरण की इस प्रक्रिया में आदिवासी की जमीन छिन जाना सबसे ज्यादा चिंताजनक है।


श्री डामोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगो६ठी का विषय बहुत व्यापक है। हमें संविधान में प्रदत्त आदिवासी के अर्थ से भी आगे सोचना चाहिए। वै८वीकृत भारत में हुए विकास को भी सही ढंग से समझाना होगा। यह देखना होगा कि वै८वीकृत दुनिया में हमारा रा६ट्र अपना स्थान कहाँ पर रखता है। पहले आदिवासी का जीवन क६टप्रद था। उसके पास सुख सुविधाएं कम थीं, पहनने को कपडे कम थे फिर भी वह खुश था। उसके पास उसकी जमीन, जल और जंगल के साथ-साथ उसकी अपनी संस्कृति थी। आज के वै८वीकरण के इस दौर में इन सभी पर संकट के बादल मंडारा रहे हैं। आदिवासी जीवन मेरा स्वानुभूत है इसलिए कह सकता हूँ कि पढा-लिखा आदिवासी अपने मूल से कटता जा रहा है। वह अपने को सभ्य समझ मूल जीवन से दूर होता जा रहा है। जबकि उसे अपने वर्ग के उत्थान के व्यापक प्रयास करने चाहिए।
इस कार्यक्रम में छिंदवाडा के प्रो. आर. के. मिश्रा ने कहा कि वै८वीकरण के दु६प्रभाव कमजोर वर्ग पर पड रहे हैं। खासकर आदिवासी जीवन पर। मल्टी नेशनल कंपनियाँ बडी चतुराई से उनके अधिकारों को अपने हित में भुनाकर उन्हें हाशये पर पहुँचा रही है। आज के मीडिया ने हमें सुरक्षा कवच दिया है। वह क्षण भर में हमारे साथ हो रहे अन्याय को जन-जन तक पहुँचा कर हमारी मदद करता है। हमारे मीडिया को उस आदिवासी की आवाज को भी पूरी ईमानदारी के साथ बुलंद करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की अधि६ठाता
प्रो. फरीदा शाह ने कहा कि आज आदिवासी के आर्थिक विकास पर ध्यान देना जरूरी है। आदिवासी की अपनी जीवन ७ौली और अपनी दुनिया है। हमें यह चिंतन करना होगा कि विकास के नाम पर कहीं हम उसके साथ छलावा तो नहीं कर रहे हैं। हमें उसे फ्रीडम ऑफ चाइस देनी होगी।
इससे पूर्व संगो६ठी संयोजक प्रो. एस. के. कटारिया ने सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. कटारिया ने बताया कि इस दिन 33 शोध पत्रें का वाचन हुआ।
उद्घाटन सत्र् के प८चात कार्यक्रम के अंत में आभार प्रो. सी. आर. सुथार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like