GMCH STORIES

लोहागढविकासपरिषद्काब्रजभाषाकाव्यपाठ एवंहोलीमिलनसमारोह

( Read 9216 Times)

23 Mar 17
Share |
Print This Page
लोहागढविकासपरिषद्काब्रजभाषाकाव्यपाठ एवंहोलीमिलनसमारोह ।राजस्थान के पूर्वराजस्वमंत्री नत्थी सिंह ने कहाहैकिराजस्थानी के नामपर एक क्षेत्र विशेष की भाषाकोतरजीहदेकरसंविधान की नवींअनुसूचीमें शामिलकरनेकाप्रयासग्यारहवींराज्यविधानसभामेंपारित शासकीय संकल्पमहज एक छलावामात्र है।उन्होंनेकहाकिकेन्द्रसरकारकोसभीभाषा एवंबोलियों के साथन्याय करनाचाहिए।
श्रीनत्थीसिंहरविवारकोलोहागढविकासपरिषद् के तत्वावधानमेंमालवीय नगरस्थितरायलहट्स के लॉनमेंआयोजितब्रजभाषाकाव्य पाठ एवंहोलीस्नेहमिलनसमारोहकोसम्बोधितकररहेथे।भरतपुर के विधायकविजय बंसल,महर्षिदयानंदसरस्वतीविश्वविद्यालय अजमेर के पूर्वकुलपतिडॉ. पी.एल.चतुर्वेदी,पूर्वगृहसचिवडॉ. धर्मसिंहसागर,पूर्वआई.ए.एस जी.एल. गुप्ता,श्रीराममीणा,जलदाय विभाग के पूर्वअतिरिक्तमुख्य अभियंतासुरेन्द्रकालरासहितभरतपुरजिले के प्रवासीनागरिकसमारोहमेंउपस्थितथे।
श्रीनत्थीसिंह ने बतायाकितत्कालीनमुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के कार्यकालमेंभीसदनमेंराजस्थानीभाषासेसंबंधितप्रस्तावलानेकाप्रसासकियागयाथा,लेकिनहमारेपुरजोरविरोध परश्री शेखावत ने सभीपक्षों की सर्वसम्मतिहोनेपरहीइसदिशामेंकदमउठानेकीबातकहीथी।हाडौतीअंचल के विधायकभीइससेसहमतथे।उन्होंनेकहाकि२००३ मेंजिसतरीकेसेसदनमेंप्रस्तावलायागयाऔरउसमेंराजस्थानी के रूपमेंप्रदेश के विभिन्नअंचलोंमेंप्रचलितभाषा एवंबोलियोंकाउल्लेख कियागया, उसकेकोईमायनेनहींहैं। ऐसीसूरतमेंसभीभाषा, बोलियों के साथसमानदृष्टिकोणअपनानाहोगाऔरकिसीअंचलकीभाषाविशेषकोथोपनागलतहै, जिसकापुरजोरविरोध कियाजानाचाहिए।पूर्वराजस्वमंत्री ने भरतपुरजिले के विकास के लिए पानी, रोजगारतथा खेतीकोप्राथमिकतादेनेऔरपरिवारोंमेंब्रजभाषा एवंब्रजसंस्कृतिकोप्रोत्साहितकिए जानेपर बल दिया।उन्होंनेकहाकिचम्बल के पानीकोकरौली के पांचनाबांध मेंलाकरउसकेओवर फ्लोसे घनापक्षीविहारतथाभरतपुरजिलेमेंपानी की समस्याकाहलसंभवहै।
विधायकविजय बंसल ने कहाकिमुख्यमंत्री वसुंधराराजे के प्रथम शासनकालमेंभरतपुरजिलेमेंआरम्भविकासकार्योंकोअबनयेसिरेसेगतिमिलीहै।होली की बधाईदेतेहुए उन्होंनेकविताभीसुनाईतथाअगलेवर्षबडेपैमानेपरआयोजन के लिए वित्तीय सहयोग की घोषणाकी।परिषद् के कोषाध्यक्ष गोपालगुप्ता ने बतायाकिब्रजभाषासहितराज्य के विभिन्नअंचलोंमेंप्रचलितभाषा-बोलियों के साथन्याय की मांग के लिए प्रधानमंत्री एवंमुख्यमंत्री कोहस्ताक्षरयुक्तमांगपत्र दियाजाएगा।परिषद् के अध्यक्ष गुलाब बत्रा ने भरतपुरजिलेमेंमहाराजासूरजमलजयंतीऔरभरतपुरस्थापनादिवसपर १३ से १९ फरवरीतकआयोजितसमारोहऔरभावीकार्यक्रम के बारेमेंजानकारीदी।सचिवडॉ. प्रदीपचतुर्वेदी ने बतायाकिजयपुरमेंसेमीनारकाआयोजनकियाजाएगा।इसअवसरपरकवि वरूण चतुर्वेदी,बिठुलपारीक,भूपेन्द्रभरतपुरीऔरडॉ. सुधातिवारी ने ब्रजभाषामेंकाव्य पाठकिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like