GMCH STORIES

कमजोर वार्ड पार्शद के कारण अंधेरे में रहने पर मजबूर - रावत

( Read 2528 Times)

24 Mar 17
Share |
Print This Page
कोटा । कमजोर वार्ड पार्शद के कारण षहर के भीममण्डी थाना क्षेत्र में डडवाडा रोड नम्बर की गली में नागरिक अंधेरे में रहने को मजबूर है। गली में अंधेरा रहने के कारण असामाजिक तत्वो और चोरों का हमेषा खतरा मण्डरता रहता है। इस मामले गली के नागरिक सेक्टर से लेकर अपने वार्ड पार्शद कई बार मिल चुके है लेकिन वार्ड के कमजो होने के कारण सेक्टर इन्चार्ज उनकी नही सुन रहा है वार्ड पार्शद वन्दना अग्रवाल के कहने के बाद सेक्टर इन्चार्ज गली में लाइट लगाने को तैयार नही है, जबकि वार्ड के लोगो का कहना है कि वार्ड पार्शद वन्दना अग्रवाल का पति कोटा उत्तर के दबंग विधायक प्रहलाद गुजंल का खासमखस बताया जाता है एसे में आर्ष्चय की बात है कि उनकी बात सेक्टर इन्चार्ज नही मान रहा है। आर्ष्चय इस बात का है कि इन मोहल्ले में कई खम्बों पर दो-दो लाईटे लगी हुई है। वही दूसरी ओर इस गली में लोगो को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड रहा है। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी सर्मथकों को ही बिना विकास यानी अंधेरे में रहना पड रहा है।
मोहल्लें के नागरिकों ने बताया कि सेक्टर इन्चार्ज सीताराम सेठी अब यह बोलने लगा है मैं तो लाइट लगाने को तैयार ह लेकिन कम्पनी के अधिकारी रवि और राहुल लाइट उपलब्ध कराने को तैयार नहीं है।
.......................


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like