GMCH STORIES

कलक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

( Read 2709 Times)

21 Jul 18
Share |
Print This Page
कोटा । जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों को आर्दशरूप में स्थापित कर चिकित्साधिकारी आने वाले रोगियों को संवेदनशीलता के साथ इलाज की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने संस्थानों की साफ सफाई के साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्रजनों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर गुरूवार को टैगोर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान साफ एवं स्वच्छ होंगे तो आम नागरिकों में संस्थान के प्रति अच्छा संदेश जाता है। आने आले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए साफ-सफाई एवं आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक उपकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए बजट की कमी नहीं है। माइनिंग सैस से बजट उपलब्ध करा दिया जायेगा, सभी चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालयों की छोटी छोटी कमियों को प्रथमिकता से दूर कराये। उन्होंने नवीन स्वीकृत भवनों के लिए जमीन आवंटन एवं भवन निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रूची के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने परिवार नियोजन के क्षेत्र में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी चिकित्साधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि अधिकारी इसी भावना के साथ सभी मानकों में कार्य कर सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने टीकाकरण एवं अन्य विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जिला स्तर से गांव तक एक सूत्र में कार्य करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रति सप्ताह लक्ष्य विभाजित कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवार नियोजन के लिए नवजोडों को प्रेरित करने एवं पुरूष के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। विशेष ड्रेसकोड में होंगे स्वास्थ्य सर्वेयर- मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ब्लॉकवार हमारा स्वास्थ्य- हमारी जिम्मेदारी अभियान में घर-घर सर्वे कर एन्टीलार्वा गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता एवं त्वरित रूप से इलाज कारगर कदम हैं इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें। एन्टीलार्वा गतिविधियों के लिए उन्होंने 100 अतिरिक्त स्वास्थ्य सर्वेयर रखने की अनुमति प्रदान करते हुए अलग से ड्रेसकोड के साथ फील्ड में भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने घर-घर सर्वे के दौरान पानी भराव वाले स्थानों में कु्रड ऑयल, गम्बूसियां मछली डलवाने एवं कूलर व पानी की टंकियों की नियमित सफाई के लिए सम्बन्धित संस्थाओं एवं परिवारों को पाबन्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वाइन फ्लू एवं डेंगू के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं अस्पतालों में दवाओं आवश्यक संशाधनों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर समय पर निस्तारण करने, पुरोहित की टापरी में स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य को गति प्रदान करने, मेडकार्ड साफ्टवेयर पर अस्पतालों में आने वाले मरीजो का डाटा फीड करने के निर्देश दिये। एन्टीलार्वा गतिविधि के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके लवानियां ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए परिवार कल्याण कार्यक्रम के साधनों का प्रचार प्रसार करने, कार्यालयों में जमा नकारा सामान के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान 2 लाख से अधिक घरों में टीम द्वारा पहुंचकर एन्टी लार्वा गतिविधियां की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 0744-2329259 हैं। शहर में कही भी पानी भराव वाले स्थानों पर एन्टी लार्व गतिविधि के लिए एवं मौसमी बिमारियों की सूचना नागरिक इस पर दे सकते है। मौके पर तुरन्त टीम भेजी जायेगी। अति. सीएमएचओ डॉ. गिरधर गुप्ता ने परिवार कल्याण एवं टीकाकरण गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामजीलाल, एनयूएचएम की प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती आकांक्षा शर्मा ने भी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं जिले के चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। सिलिकोसिस पीडितों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिविर 25 जुलाई को कोटा 19 जुलाई। जिले के सिलिकोसिस रोग से पीडित खनन श्रमिकों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए 25 जुलाई को प्रातः11 बजे से एक दिवसीय शिविर का आयोजन खनिज विभाग के संभागीय कार्यालय रावतभाटा रोड टैगोर नगर में आयोजित किया जायेगा। खनिज अभियंता हरीश गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले के खनन श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें खनन श्रमिकों को जारी सिलिकासिस रोग के लक्षणों के लिए जारी दस्तावेजों की जांच, खनन क्षेत्र में कार्य किये जाने के दस्तावेजों की जोच की जायेगी। उन्होंने जिले के सभी खनन श्रमिकों को आव्हान किया है कि 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से आयोजित शिविर में भाग लेकर अपने दस्तावेजों की जोच करायंे जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। पेंशन प्रकरणों की सूचना भिजवाने के निर्देश कोटा 19 जुलाई। कोषाधिकारी जय कौशिक ने बताया कि जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक 24 जुलाई को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में टैगोर सभागार में आयोजित की जायेगी। विभागों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूचना अभी विभागों से प्राप्त नहीं हुई है जिसकी सूचना सभी विभागों को भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीण विकास से संबंधित बैठक 26 को कोटा 19 जुलाई। जिले में महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, एमजेएसए ााा अभियान की समीक्षा बैठक 26 जुलाई को प्रात 10 बजे कलेक्टेªट स्थित कमरा नम्बर 20 में जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like