GMCH STORIES

ब्लाॅक अन्ता में कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम सम्पन्न

( Read 4424 Times)

20 Jun 18
Share |
Print This Page
ब्लाॅक अन्ता में कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम सम्पन्न बारां । प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील अन्ता की ग्राम पंचायत ठीकरिया, बमूलिया माताजी, अमलसरा एवं पलायथा में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अन्ता सोहनलाल सुमन, अति विशिष्ठ अतिथि पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, विशिष्ठ अतिथि अजय मेहता जिलाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, राकेश मीणा प्रवक्ता कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ, विक्रम चैधरी पंसस, पूरण नागर सदस्य मंडी कमेटी, दिलीप कुमावत पूर्व पार्षद, चन्द्र माहेश्वरी, चितरंजन पाठक रहे। जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य एवं आत्मिक स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बूथ के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को जितने का लक्ष्य निर्धारित कर ले तो बडे से बडा चुनाव भी चाहे विधानसभा का चुनाव हो अथवा लोकसभा का, आसानी से जीता जा सकता है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत करके 60 लाख ऐसे फर्जी मतदाताओं के नाम सूचियों में जोडे गए है जिनमें दर्जनों मतदाताओं के मतदाता कार्ड पर एक ही फोटो का प्रयोग किया गया है। खाली भूखण्ड/प्लाट कों मकान बताकर उसमें पांच-सात मतदाताओं को निवास करना बता दिया। जो कालोनी अस्तित्व में नही है उसका भी वजूद बताकर वहां पर सौ-डेढ सो मतदाताओं को जोडा गया। महिला मतदाताओं के वोटर कार्ड में एक में पति तथा दूसरे में उसके पिता का नाम जोड दिया गया। लगभग प्रत्येक विधानसभा में 10-15 हजार फर्जी मतदाताओें के नाम जोडे गए। ऐसे फर्जी मतदाताओं की पहचान हमारे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की सजगता के कारण ही हो पाई है। इसलिए हमारे बूथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को पूरी सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पडेगा ताकि कोई फर्जी मतदाता बूथ पर मतदान नही कर सके।

भाया ने कहा कि भाजपा के कुशासन में युवा, व्यापारी, किसान, आमजन सभी वर्ग परेशान है। किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण लगातार दम तोड रहे है। गत तीन दिनों में तीन किसान लहसुन की फसल का उचित दाम नही मिलने एवं कर्ज के कारण दम तोड चुके है। लेकिन सत्ता में मद में मदहोश इस गूंगी, बहरी भाजपा सरकार को किसानों के दुख-दर्द से कोई लेना देना नही है। भाजपा मंत्री एवं नेताओं का मानवता के नाते यह कर्तव्य बनता था कि वे मृत किसान भाईयों के परिवारों के पास जाकर उन्हें सात्ंवना प्रदान करते बल्कि भाजपा के नेता किसानों के खिलाफ बयान देकर उनकी मौत का मजाक उडा रहे है। सरकार द्वारा हाल ही में यूरिया के 50 किलो के कट्टे का वजन कम कर 45 किलो कर दिया गया है तथा डीएपी खाद के कट्टे की प्रति बेग 200-250 रूपए की बढोतरी कर दी गई है। एक तरफ किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य भी नही मिल पा रहा है तो दूसरी ओर खेती-किसानी में काम आने वाली सामग्री की दरों में लगातार बढोतरी कर रही है। भाजपा सरकार की इस किसान विरोधी नीति के कारण किसान भाई कहीं का नही रह गया है तथा लगातार कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा है। सरकार द्वारा किसान हितों को लेकर कोई नीति तैयार नही की जा रही है।

भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल - सोमवार को मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया की उपस्थिति में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाराज होकर ग्राम बमूलिया माताजी में लोेकेश नागर, भूपेन्द्र नागर, जीतू नागर, मांगीलाल पोटर, चेतन पोटर, बाबूलाल सुमन, रवि सुमन, नरेश चैधरी, देवेश मालव, राजेन्द्र नागर, रूपेश नागर, घनश्याम चैधरी, गिर्राज, भरत सुमन, मोहन सुमन, परसराम नागर, संजय सुमन, गोविन्द, राजेन्द्र कुमार पोटर, कन्हैयालाल नागर ग्राम ठीकरिया में हेमराज चैधरी, भीमराज चैधरी भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए जिन्हें प्रमोद जैन भाया द्वारा माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like