GMCH STORIES

किसानो से छलावा बंद करे सरकार

( Read 10525 Times)

20 May 18
Share |
Print This Page
किसानो से छलावा बंद करे सरकार के डी अब्बासी/कोटा/किसानो को बर्बाद करने में यह सरकार कोई कसर नही छोड रही संवेदनहीनता की तमाम हदे इस सरकार ने पार करके अब इस साल भी किसानो के साथ छलावा किया जा रहा है । कर्ज माफी की घोषणा कागजो में दौड रही है तो लसहुन किसानो को बाजार हस्तक्षेप योजना महज दिखावा साबित हो रही है तो कृषि मंत्री किसानो के सदमें और मौत का मजाक बनाकर धरतीपुत्रो की भावनाओ से खिलवाड कर रहे है। यह आरोप लगाया है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने । पूर्व मंत्री ने सरकार से मंाग की है कि लहसुन किसानो को अगर सरकार वाकई राहत देना चाहती है तो बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत की जा रही खरीद में गुणवत्ता ओर अवधि की बंदिश को हटाया जाए और जबतक किसानो को पुरा लहुसन खरीदा नही जाता जब तक खरीद की जाए। सरकार की संवदेनहीता साफ तौर पर जाहिर हो रही है कि इतने बडी तादाद में लसहुन का उत्पादन हुआ है ओर सरकार के खरीद केन्द्र महज दिखावा साबित होकर सिर्फ अब तक 2 प्रतिशत ही लसहुन खरीद पाए है यही नही बजट में ढिढौरा पीटा गया कि किसानो का कर्ज माफ किया जा रहा है जबकि 50हजार के कर्ज माफी से सबंधित कार्रवाई भी सिर्फ अब तक कागजो में दौड रही है हाताश और लाचार किसान सदमें पहले भी मौत को गले लगा चुके है और प्रभारी मंत्री उनकी मौत का उपहास उडाते आए है। पूर्व मंत्री धारीवाल ने मांग की है कि सरकार ने जल्द लसहुन खरीद यानी जितना उत्पादन हुआ है उसकी खरीद की घोषणा वो भी गुणवत्ता के नियमो केा हटाकर नही की तो कांग्रेस पार्टी सडको पर उतर इस संवेदनहीन सरकार के खिलाफ आन्देालत करेगी।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like