GMCH STORIES

चम्बल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल पुष्प प्रदर्शनी का समापन

( Read 3928 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
कोटा/पुष्प पर्दशनी का समापन आज हुआ एवम् पुरस्कार वितरित किये गए।फ्लॉवर शो में शिव ज्योति एजुशन ग्रुप प्रथम, नेशनल थर्मल पॉवर अंता द्वितीय, मंगलम सीमेंट मोड़क तृतीय तथा चम्बल फर्टीलाइजर केमिकल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
चित्रकला मे तुषार चावला प्रथम, गोरांसी शर्मा द्वितीय , दिशाल पाल तृतीय स्थान पर रही, सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।द्वितीय ग्रुप में स्वर्णीम सक्सेना प्रथम, नंदनी विजय द्वितीय, अविलका जैन तृतीय स्थान पर रही, तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया।
रंगोली मे मीनाक्षी व सोनिया कंवर प्रथम, रुबीना व रिफ़त अंसारी द्वतीय, अंकित सक्सेना को सांत्वना पुरस्कार मिला।जूनियर ग्रुप में पारुल सरवत प्रथम, डिम्पल पल व कुलदीप पाल द्वितीय, राजव अजमेरा तृतीय स्थान पा एवं दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिला।
रंगोली में मंगलम सीमेंट प्रथम, सीफसीएल व एनटीपीसी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार संस्थागत में एनटीपीसी प्रथम डीसीएम द्वितीय स्थान पर रहे।विशिष्ट पुरुस्कार में एनटीपीसी प्रथम, मंगलम सीमेंट द्वितीय स्थान पर रहे।
फ्लावर ज्वेलरी में बंसल स्कूल प्रथम व जेवीपी द्वितीय स्थान पर रहे।
विशिष्ट पुरुस्कार में ओषदीय पादप में वैध सुधींद्र श्रृंगी, किचन गार्डन में कोटा होर्टीकल्चर सोसायटी, डिवाईडर डेकोरेशन में अधीक्षक राजकीय उद्यान, गेट सजावट में नगर विकास न्यास को पुरुस्कार मिला।
बोन्साई में कोटा गार्डन एवं बोन्साई एसोशिएशन प्रथम, कोटा होर्टीकल्चर सोसायटी द्वितीय, ब्यूटी होम गार्डन तृतीय स्थान पर रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like