GMCH STORIES

ओबीसी कोटे में राजपूत आरक्षण की मांग

( Read 9328 Times)

18 Jan 18
Share |
Print This Page
कोटा डॉ.प्रभात कुमार सिंघल/ राजपूत समाज को ओ० बी० सी० कोटे में आरक्षण की मॉग को लेकर राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान के तत्वावधान में समस्त जिलों में दिए जाने वाले ज्ञापन की कड़ी बरकरार रखते हुऐ आज कोटा में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देने से पूर्व राजपूत समाज के सभी संघटनों के पदाधिकारी सर्किट हाऊस प्रॉगण में एकत्रित होकर जूलूस के रूप में जिलाधीश कार्यालय पहुँच । मंच के हाड़ौती प्रभारी श्री शिवराज सिंह गौड़ के तत्वाधान में अति० जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।गौरतलब है कि राजस्थान राजपूत आरक्षण मंच कि मॉग है कि राजपूत समाज सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षिक दृष्टि से काफ़ी पिछड़ा है ।समाज का अधिकांश भाग अल्प कृषि पर निर्भर है ।अतः समाज के पीछड़ेपन को मध्य नजर रख राजपूत समाज को ओ०बी०सी० वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाये । इसलिये राजस्थान सरकार से निवेदन है कि व राजस्थान की राजपूत जाती को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करवाने के लिये "" राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग राजस्थान "" से तीन माह में सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाये तीन माह बाद "" राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग राजस्थान "" की रिपोर्ट के आधार पर विविध रूप से संविधान के दायरे में दिये गये 21% अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण में शामिल अन्य जातियों के साथ ही राजपूत जाती को भी अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करें ।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप स्व ठा. वीरेन्द्र सिंह शक्तावत,ठा. मेघराज सिंह खेड़ली,ठा. हरिसिंह राजावत,श्री मानवेंद्र सिंह हाड़ा,डॉ० चन्द्रसेन गौड़ , ठा० मेघराज सिंह तॅवर,ठा० राजेन्द्र सिंह गौड़ ,मनजीत सिंह नाथावत,निर्भय सिंह शक्तावत,कमलसिंह बडगूजर,शंभू सिंह कानावत ,ठा० कल्याण सिंह तॅवर ,अवधेश पाल सिंह जादौन, कुँ० भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ,रविन्द्र सिंह हाड़ा,रघुराज सिंह,उपेन्द्र सिंह राठौड़ ,ईश्वर सिंह हाड़ा,हेमराजसिंह गौड़ ,उदयभान सिंह गौड़,महावीरेन्द्र सिंह छापोल, हर्ष वर्धन सिंह राठौड़ ,जयवर्धन सिंह राठौड़ ,मानवेन्द् सिंह हाड़ा, मान सिंह सिकरवार आदि समाज् के गण मान्य लोग व संगठन के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like