GMCH STORIES

मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण

( Read 5242 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
कोटा । राजकीय मेडीकल कॉलेज कोटा की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष को रजत जयन्ती वर्ष के रुप मंें मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर 2017 को रखा गया है। उक्त तिथियों के महत्वपूर्ण आयोजन परिसर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कोटा एवं डीसीएम कोटा होंगे। इस आयोजन में महाविद्यालय के अब तक के समस्त बेच के अध्ययनरत/भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों/ चिकित्सकों के बडी संख्या में भाग लेने की संभावना है।समारोह से सम्बन्धित महत्वपूर्ण आयोजन के रुप में कोटा शहर के विद्यार्थियों एवं आमजन हेतु लगाई जा रही साईन्स ऑफ लाईफ प्रदर्षनी 18 एवं 19 नवम्बर 2017 को राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, कोटा परिसर में प्रदर्षित की जायेगी। इस प्रदर्षनी में कॉलेज के 30 विभाग भाग लेंगे। एनाटोमी विभाग की तरफ से पिघलता इन्सान और चलता कंकाल प्रमुख आकर्षण होंगे। साईन्टिस्ट गेलेरी में लगभग 30 वैज्ञानिको के बारे में बताया जायेगा। समस्त जानकारियां पोस्टर, फलेक्स, मोडल्स, चार्टस, वीडियो आदि के माध्यम से दी जायेगी। एनेस्थेसिया विभाग में वर्चुअल ओपरेषन थियेटर के माध्यम से शल्य कक्ष की कार्यप्रणाली को दिखाया जायेगा एवं सी0पी0आर0 (पुनर्जीवन क्रिया) का प्रदर्षन किया जायेगा। मानव अंगों पर दवाओं के प्रभाव का भी प्रदर्षन किया जायेगा। प्रदर्षनी में वरिष्ठ नागरिक क्लिनिक विभाग की ओर से कुछ जॉंचें निषुल्क की जायेगी। अस्थिरोग विभाग द्वारा बोन डेन्सिटी (अस्थि-घनत्व) का मापन किया जायेगा। कॉलेज के समस्त विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियॉं प्रदर्षनी में उपस्थित होने वाले आमजन और विद्यार्थियों को प्रदर्षित करेंगे। जन-षिक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य-सुधार एवं देहदान के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इस प्रकार प्रदर्षनी में आने वाले सभी दर्षकों को शरीर के समस्त अंगों के बारे में जानकारी मय उनकी कार्यप्रणाली, उनसे सम्बन्धित व्याधियों एवं उन्हें दूर करने की प्रक्रिया, प्रोसीजर आदि से अवगत हो पायेंगे और अपने शरीर को इन बीमारियों से बचाव के लिये जागरुक हो सकेंगे।रजत जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की मेडिकल कॉलेज के प्रषासनिक भवन में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीष वर्मा, उपाचार्य डॉ. नरेष एन.राय, डॉ. विजय सरदाना, डॉ.प्रतिमा आदि ने विस्तार से जानकारी दी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like