GMCH STORIES

दुर्गेष मालवीय की हत्या का पर्दाफाष हमलावर का साथी गिरफ्तार के.डी.अब्बासी

( Read 5430 Times)

16 Aug 17
Share |
Print This Page
कोटा । षहर पुलिस अधीक्षक अंषुमन भौमिया और उनके चार दर्जन अफसरों और कास्टेबिल की टीम तीन दिन रात की कडी मेहनत के कारण षहर के भीम मण्डी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की हत्या की अन्धी गुत्थी को सुलझाने मे कामयाब हो गये है दुर्गेष हत्या के हत्यारे का सहयोगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य अभियुक्त की षिध्र गिरफ्तार होने की सम्भावना है इस माकले में अभी ओर गिरफ्तार होने की सम्भावना है लेकिन अभी तक इस हत्या काण्ड में दो जनों के ही नाम सामने आये है। षहर पुलिस अधिक्षक अंषुमन भौमिया ने आज पत्रकार वार्ता मे इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि १० अगस्त को अज्ञात व्यक्ति रेलवे स्टेषन के बाहर दुर्गेष मालवीय की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। इस अन्धी गुत्थी को सुलझाने के षहर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के चालीस अफसरों और कास्टेबिलों की टीम ने इन्वसेटीगेषन षुरू किया तो यह बात सामने आई की हत्या के पिछे प्रोपट्री विवाद है इस दिषा मे छानबीन की तो यह बात सामने आई कि भूवनेष षर्मा पुत्र दाउदयाल निवासी पूनम कॉलोनी ने मृत्क दुर्गेष की एक दुकान किराये पर ले रखी थी जिसे दुर्गेष खाली कराना चाहता था और भुवनेष षर्मा उसे खाली नही करना चाहता था उस दुकान की कीमत आठ से दस करोड रूप्ये की है और भुवनेष को इस दुकान से दो लाख रूपये की कमाई होती थी। जिसे वह खोना नही चाहता था और प्रोपट्री को हज्म करना चाहता था इसलिए वह पिछले दो तीन महीने से दुर्गेष की हत्या करना चाहता था लेकिन उसका दाव नही लगा। १५ अगस्त को दुकान खाली करनी थी इसलिए उसने इस मामले को जल्द निपटाने के लिए उसने प्लानिग बना ली । भुवनेष षर्मा ९ अगस्त को दिल्ली अपने सुसराल चला गया और वहां से चुपचाप १० अगस्त को कोटा आया और निषांत को साथ लेकर दिन भर रेकी की और उसको रात को कामयाबी मिल गई तो उसने तुरन्त दुर्गेष दो गोलीया चला कर हत्या कर दी उसके बाद निषांत ने उसको रेलवे स्टेषन छोड दिया वहां से वह ट्रेन में बैठ कर फरार हो गया । भुवनेष की दुकान पर निषंात काम करता है उससे जब पुलिस ने पुछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी उसको १२० ओर ३०२ के तहत गिरफ्तार कर लिया ह।
उक्त प्रकरण के खुलासे में षिव भगवान गोदारा वृत्ताधिकारी वृत द्वितीय राजेष मेश्राम वृत्ताधिकारी वृत तृतीय सीमा चौहान आरपीएस रामखिलाडी थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी ,षिवराज सिंह थानाधिकारी थाना रेलवे कोलोनी हरीष भारती थानाधिकारी थाना नयापुरा , लोकेन्द्र पालीवाल थानाधिकारी थाना उधोगनगर ,विजयषकर थानाधिकारी थाना गुमानपुरा ,महावीर सिंह थानाधिकारी थाना बोरखेडा ,राजेष उ.नि. दिनेष त्यागी बाबूलाल सतवीर सिंह .कमल सिंह गिर्राज सिंह स.उ.नि. सूर्यवीर सिंह रविन्द्र मलिक हैड कानि. ३८ , लतीफ हैड कानि. ,षिवराज कानि. अषोक कानि. बहादुर सिंह विजेन्द्र सिंह भूपाल सिंह ,इन्द्र सिंह कानि. , सुरेन्द्र कानि., संजय,महेन्द्र ,रामप्रताप लोकेष कुमार मनोज कानि. री संजय पचार बलवीर सिंह कानि. मनीष सुरेन्द्र कानि. संजय पचार . सुरेष बृजमोहन लेखराज ष्यामवीर ओमप्रकाष ममता कौषल्या की विषेश भूमिका रही है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like