GMCH STORIES

तेज हॉर्न वाला पटाखा फोडा तो भरना होगा जुर्माना

( Read 3576 Times)

28 Apr 17
Share |
Print This Page
कोटा । खबरदार होषियार आई जी के बगंले के आसपास तेज हार्न वाला पटाखा फोडना मना है। यदि इस क्षेत्र में किसी ने भी तेज हार्न वाला पटाखा फोडा तो समझों उसको जुमाना भरना पडेगा क्योंकि यहां किसी भी नेता की सिफारिष काम नहीं आयेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक विषाल बंसल के पिता की पिछले लम्बे समय से तबीयत खराब चल रही है जिसके चलते तेज पटाखा वाले हॉर्न की आवाज से वह विचलीत और परेषान हो जाते है। उनकी इस परेषानी से बचने के लिए एक पुलिस का जवान हमेषा वर्दी में आईजी के बगंले के आसपास खडा रहता है जिसकी डयूटी बुलेट मोटर साईकिल से पटाखा फोडने वाले युवाओं को पकडने की हैं यदि तेज रफतार से युवा फरार हो जाये, तो उसकी मोटर साईकिल के नम्बर ट्राफिक पुलिस को दे दिया जाते है ताकी पुलिस उसके नम्बर तलाष कर उसे पकड लेती और जुर्माना कर देती है। वैसे तो यह बात सही ह,ै कि तेज हार्न बजाने से दुर्घटना की भी सम्भावना बढ जाती है क्योंकि पास आकर तेज हार्न से आगे का वाहन चालक घबराकर कई बार टकरा जाते है। यह पटाखा फोडने वाला हार्न आजकल के युवा अपनी बुलेट मोटर साईकिल से फोडकर अपनी ओर आकर्शित करने का काम करते नजर आते है। इस हॉन पर बैन लगना चाहिए जिससे कोई दुर्घटना नहीं घटे।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like