GMCH STORIES

आरबीएसके षिविर में १८९ बच्चों का हुआ उपचार

( Read 3589 Times)

21 Oct 16
Share |
Print This Page
कोटा राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आंगनबाडी कद्रो पर ३० चिन्हित बीमारियों के आधार पर स्क्रीनिंग के दौरान रेफर हुए १८ वर्श तक की आयु के बीमार बच्चों के उपचार के लिए गुरूवार को दादाबाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विषेश चिकित्सा षिविर लगाया गया जिसमें विषेशज्ञ चिकित्सकों ने १८९ बच्चों का उपचार किया और दवाईयां दी। सुबह षिविर का षुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप षर्मा ने किया। विषिश्ट अथिति वार्ड पार्शद प्रकाषचन्द सैनी और रमेष आहूजा रह। षिविर में आरसीएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने आरबीएसके कार्यक्रम और प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर आरबीएसके कार्यक्रम की अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी पूर्ती षर्मा, व डॉ. दिलीप विजयवर्गीय भी वहां मौजूद थे। दोपहर को सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव ने षिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। षिविर में षिषु रोग विषेशज्ञ डॉ. मीनू बिरला, चर्म और वीडी रोग विषेशज्ञ डॉ. आषा न्याति, नाक, कान, गला रोग विषेशज्ञ डॉ. कुलदीप राणा, नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. वारिस व दन्त रोग विषेशज्ञ डॉ. अरविन्द गहलोत सहित अन्य पेरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। षिविर में आरबीएसके टीम के सदस्य डॉ. आर.ती गुप्ता, डॉ. अभिनव, डॉ. मनीश व डॉ. अंजू भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like