GMCH STORIES

शहीद नरपत सिंह के परिजनों को दी सांत्वना व बंधाया ढांढस

( Read 10568 Times)

06 Dec 16
Share |
Print This Page
शहीद नरपत सिंह के परिजनों को दी सांत्वना व बंधाया ढांढस मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भणियाणा तहसील के लोंगासर गांव (भोपालसिंह की ढाणी) के शहीद नरपतसिंह के परिजनों को सांत्वना दी एवं ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रीमती राजे ने शहीद के परिजनों के साथ बैठकर शहीद के आठ वर्षीय पुत्र फूलसिंह व उनके छोटे भाई भौमसिंह को सांत्वना दी। श्रीमती राजे ने कहा कि अपने परिजन को खोना किसी भी परिवार के लिए बहुत दुखद है, लेकिन शहीद नरपतंसंह ने देश के लिए शहादत देकर परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश का सिर गर्व से ऊॅचा किया है। गौरतलब है कि थल सेना की १५ कमाउ के नायक नरपतसिंह राठौड १९ नवम्बर को असम में तनसुकिया में नक्सलवादियों के आतंकी हमले में शहीद हुए थे।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने शहीद के घर पर उनकी माता श्रीमती उदय कवंर, शहीद की धर्मपत्नि श्रीमती भंवर कवंर को सांत्वना दी एवं कहां कि शहीद की माता धन्य है जिनकी कोख से शहीद नरपतसिंह जैसे वीर सपूत पैदा हुए, जो देश की रक्षा के लिए काम आए। उन्होंने शहीद की धर्मपत्नि पर हाथ रखकर ढांढस बंधाई एवं कहा कि अब वह हिम्मत के साथ अपने पुत्र एवं पुत्रियों की सार-संभाल करें एवं उन्हें अच्छी शिक्षा अर्जित करावें। उन्होंने शहीद के आठ वर्षीय पुत्र फुलसिंह से पूछा की वह भविष्य में क्या बनेगा तो इस साहसिक बालक ने कहां कि वह भी सेना में भर्ती होकर अपने देश की रक्षा करूगां।*
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड से उनके परिजनों की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि शहीद के तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र है। विधायक श्री राठौड ने बताया कि शहीद की शहादत पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमथाई में शहीद का स्मारक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विधायक पोकरण व जैसलमेर के साथ ही ग्रामीणों को कहा कि वे शहीद की याद में बनने वाले शहीद स्मारक में हर व्यक्ति सहयोग देवे। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों से किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लेंवे।*
उन्होंने शहीद के वृद्ध एवं बीमार पिता सवाईंसंह की भी कुशलक्षेम पुछी एवं उनका ढांढस बंधाया एवं कहा कि इस दुख की घडी में हम सब आफ साथ है। उन्होंने राज्य सरकार की और से देय आर्थिक सहायता की जानकारी ली तो जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि शहीद की धर्मपत्नि को २० लाख रुपयें का चेक रविवार, ४ दिसम्बर को प्रदान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार जो अन्य पैकेज दिया जायेगा उसके संबंध में शहीद की पत्नि की सहमति से आवेदन पत्र भरवा दिए गए है।*
इस दौरान जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भुसिंह खेतासर, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्रसिंह, नगर परिषद् जैसलमेर की अध्यक्ष श्रीमती कविता खत्री, समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अध्यक्ष गौरव यादव, सरपंच राजमथाई मदनसिंह के साथ ही ग्रामीण जन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। राजमथाई के सरपंच *मदनसिंह ने राजमथाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत धोलासर का नाम शहीद नरपतसिंह के नामकरण कराने की मांग की।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like