GMCH STORIES

7 दिवसीय 'मां एक संकल्प' प्रशिक्षण शिविर

( Read 4356 Times)

23 May 18
Share |
Print This Page
जोधपुर | यूनिसेफ के सहयोग से संचालित रीजनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी, उम्मेद अस्पताल व डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में उम्मेद अस्पताल सभागार में आयोजित 7 दिवसीय 'मां एक संकल्प' प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ।
नेशनल ट्रेनर व को-ऑर्डिनेटर डाॅ. अनुराग सिंह ने बताया कि आमतौर पर सीजेरियन प्रसव वाली माताओं व प्रसव पूर्व जटिलताओं जैसे निपल रिट्रेक्शन वाली माताओं को सफल स्तनपान के लिए विशिष्ट सहायता की आवश्यकता होती है, जिसे एक प्रशिक्षित नर्स ही दे सकती है। प्रसव के तुरंत बाद व पहले कुछ दिनों में यदि यह सहायता मिल जाए तो कई माताएं अति उत्सर्जन मैस ट्राईट्रिस व ब्रेस्ट एफसेस जैसी व्याधियों से बच सकती हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि उम्मेद अस्पताल के सभी डॉक्टर बोतल द्वारा दूध पिलाने के खिलाफ हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like