GMCH STORIES

रेलवे पार्सल लीज होल्डर्स के साथ मीटिंग

( Read 8301 Times)

23 Feb 18
Share |
Print This Page
रेलवे पार्सल लीज होल्डर्स के साथ मीटिंग जोधपुर मंडल के रजिस्टर्ड पार्सल लीज हेाल्डर के साथ श्री गौतम अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर ने मीटिंग कर उनकी समस्याओं एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वरिष्ठ जनसम्फ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान पार्सल लीज हेाल्डर द्वारा विभिन्न मुद्दों जैसे कि लीज होल्डर्स को स्टेशन पर अपना सामान रखने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, जोधपुर स्टेशन पर आने वाली गाडियों के ठहराव को बढाने, प्लेटफार्म सुनिश्चित करने, लदान के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग में श्री राजू भूतडा-अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री धीरूमल-वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरि. मंडल यात्रिंक इंजिनियर-श्री मनीष राजवंशी,वरि.मंडल परिचालन प्रंबधक-श्री विजय कुमार, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त- श्री रजनीश त्रिपाठी, श्री नारायण लाल-स्टेशन निदेशक, श्री अनिल रैना-मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल के रजिस्टर्ड पार्सल लीज हेाल्डर मौजूद थे।
मीटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने पार्सल लीज हेाल्डर को बताया कि यदि कोई भी रेल कर्मी उनसे कोई गैरकानूनी मदद या रिश्वत की मांग करता है तो वे इस बारे में बैठक के दौरान अथवा उन्हे या संबंधित मंडल अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से भी बता सकते हैं जिससे कि रेल प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।
श्री राजू भूतडा-अपर मंडल रेल प्रबंधक ने मीटिंग के दौरान माल को गाडी में ओवरलोड नही करने तथा वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त- श्री रजनीश त्रिपाठी ने माल का मूल्य घोषित करने का आग्रह किया।
इस दौरान वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने समस्त पार्सल लीज हेाल्डर से पार्सल यातायात से राजस्व बढाने हेतु एवं प्रचलित कानूनों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। पार्सल की दरो के सम्बन्ध में उन्होने अवगत कराया कि इसकी समीक्षा अप्रेल माह में की जायेगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like