GMCH STORIES

2 लाख घरों में नहीं होगी 23 फरवरी को जलापूर्ति

( Read 10671 Times)

20 Feb 18
Share |
Print This Page
जोधपुर| पेयजल लाइनों में रखरखाव की वजह से शहर के 2 लाख घरों में 23 फरवरी को जल सप्लाई नहीं होगी। कायलाना हैड वर्क्स और बाईजी महाराज आश्रम की 600 एमएम लाइन, लाल सागर कायलाना से डिगाड़ी जाने वाली 1000 एमएम की ग्रेविटी लाइन, लाल सागर, प्रताप नगर, तापड़िया बेरा, कबीर नगर पंप हाउस पर रखरखाव का कार्य होने से 23 फरवरी को शहर के एक लाख घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसके लिए 22 फरवरी की रात्रि 8 बजे से 23 फरवरी की रात्रि 8 बजे तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। पीएचईडी के एक्सईएन मनोज भुवन ने बताया, कि कायलाना फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 23 फरवरी को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। वहीं जिन इलाकों में इस दिन पानी की सप्लाई होनी है, वहां 24 फरवरी को तथा जहां 24 फरवरी को जलापूर्ति होनी है, वहां 25 फरवरी को आपूर्ति होगी। इस दौरान शहर के परकोटा का समस्त भीतरी भाग, प्रताप नगर, सूरसागर व कबीर नगर जल वितरण क्षेत्र, मसूरिया, सरदारपुरा, नागौरी गेट के बाहर लाल सागर, चैनपुरा, मगरा-पूंजला, माता का थान, नयापुरा, परिहार नगर टंकी क्षेत्र, गांधी नगर टंकी क्षेत्र, महामंदिर, पावटा, मानजी का हत्था, डिगाड़ी, बीजेएस व लक्ष्मी नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार चौपासनी व झालामंड फिल्टर हाउस पर रखरखाव का कार्य होने से इससे जुड़े करीब एक लाख घरों में 23 फरवरी को जलापूर्ति नहीं होगी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like