जोधपुर| सीबीएसईकी मार्च-2018 में होने जा रही 10वीं की परीक्षा बोर्ड होगी। होम एग्जाम का विकल्प खत्म हो चुका है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए पहली बार मार्किंग स्कीम के साथ स्टेप-बाय-स्टेप अंक भी जारी किए हैं। यानी हर सवाल में कितनी स्टेप और हर स्टेप के कितने अंक निर्धारित होंगे, यह स्कीम भी जारी कर दी है। इसके लिए 10वीं के सभी विषयों के सैम्पल पेपर्स जारी किए गए हैं। पेपर्स को सॉल्व भी किया गया है।
Source :