GMCH STORIES

भारी बारिश के कारण रेलसेवाएं प्रभावित गाडयॉ रद्द/मार्ग परिवर्तन रेलसेवाऐं

( Read 9402 Times)

26 Jul 17
Share |
Print This Page
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर पालनपुर-उमरदेशी-छापी रेलखण्ड पर भारी बारिश के कारण ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
रद्द रेलसेवाऐं
गाडी संख्या १२४८०, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक २५.०७.१७ को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा रद्द रहेगी।
गाडी संख्या ७९४३८, आबूरोड-मेहसाना डेमू रेलसेवा दिनांक २५.०७.१७ को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या ७९४३२, मेहसाना-अहमदाबाद डेमू रेलसेवा दिनांक २५.०७.१७ को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
गाडी संख्या १९७०७, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा दिनांक २४.०७.१७ को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १४७०८, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा दिनांक २४.०७.१७ को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चन्देरिया-अजमेर -मारवाड जं. होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १२५४८, अहमदाबाद-आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक २४.०७.१७ को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया गोदरा-रतलाम-नागदा-बयाना होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १९५७३, ओखा-जयपुर रेलसेवा दिनांक २४.०७.१७ को ओखा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आनन्द-गोदरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १६५३४, बैगलोर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक २३.०७.१७ को बैगलोर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा -गोदरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-मारवड जं. होकर संचालित होगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like