GMCH STORIES

जोधपुर द्वितीय जिला रैली का आयोजन

( Read 6709 Times)

25 Mar 17
Share |
Print This Page
भारत स्काउट गाईड संस्था राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा अभी हाल ही मे 01 अक्टुबर 2015 को उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड को स्वतंत्र स्टेट के रूप मे मान्यता किये जाने के फलस्वरूप दिनांक 24-03-2017 से 28-03-2017 तक रेलवे स्टेडियम जोधपुर मे उत्तर पष्चिम रेलवे भारत स्काउट एव गाइड जोधपुर द्वितीय जिला रैली का आयोजन किया जा रहा है ।

मुख्य अतिथी मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड जोधपुर श्री राहुल कुमार गोयल घ्घ् रेलवे स्टेडियम जोधपुर मे झंडारोहण कर गुब्बारे छोडकर रैली का शुभारम्भ किया द्वारा किया गया, इस अवसर पर रैली को संम्बोधीत करते हुए उन्होने कहा कि स्काउट गाईड संगठन का मुख्य उद्देश्य नवयुवको व युवतियो के विकास-जिनमे इनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं आत्मनिर्भरता अन्तशक्ति की उपलब्धि हो ताकि वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप मे स्थानीय,राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय समुदायो के सदस्यो के रूप मे उपयोगी सिद्ध हो सके।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड जोधपुर श्री ए.पी.शर्मा, जिला आयुक्त एवं वरि.मंडल इंजी/सम श्री एस एल मीना तथा मुख्यालय आयुक्त एवं वरि.मंडल विधुत इंजी श्री के.एल.मीना सहित राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री रामगोपाल सांखला, जिला सचिव श्री विवेकशील, जिला संगठन आयुक्त श्री मनीष थानवी तथा जिला रैली संचालक श्री राकेश पुरोहित सहित मंडल के लगभग 250 कब-बुलबुल,स्काउट-गाईड,रोवर-रेंजर एवं लीडर्स ने उक्त रैली के शुभारम्भ समारोह मे भाग लिया इस अवसर पर नन्हे मुन्नो ने शारिरिक व्यायाम प्रदर्शन सहित अन्य स्काउट गतिविधियो की प्रस्तुति प्रदान की गयी। जोधपुर जिला द्वारा हमेशा तत्परता से ग्रीष्म काल मे रेलवे स्टेशन पर शीतल जल सेवा शिविर, रामदेवरा मेला सेवा शिविर, स्वच्छ भारत के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व कोलोनियो व स्टेशनो पर सफाई अभियान, साक्षरता अभियान, ज्ञानवर्धक शिविरो के आयोजन सहित रक्तदान शिविर एवं प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

आगामी पांच दिनो मे रैली मे नृत्य, फिजिकल डिस्प्ले, केम्प क्राफ्ट, पायनियरिंग के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया जायेगा। जिला आयुक्त एवं वरि.मंडल इंजी/सम श्री एस एल मीना ने रैली मे पधारे सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like