GMCH STORIES

मंडोर अस्पताल में शाॅर्ट सर्किट से आग

( Read 2697 Times)

27 Aug 16
Share |
Print This Page
जोधपुर| डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मंडोर अस्पताल में शुक्रवार को केबल शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अस्पताल में चिकित्सकीय जांच परिसर में लगी इस आग के दौरान जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों में अफरा तफरी मच गई। केबल जलने से चारों और काला धुंआ फैलने से लोग इधर उधर भागने लगे। जांच कार्य में लगे चिकित्साकर्मी भी बाहर निकल गए। करीब एक घंटे बाद मरम्मत का काम शुरू हो गया, लेकिन अस्पताल में पूरे दिन जांच कार्य ठप होने से मरीजों को खासी परेशानी हुई। इधर आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मलिक ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पुरानी केबल बदलने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में सुबह करीब साढ़े दस बजे ओपीडी में आए मरीज अपनी जांच के लिए लैब के पास गलियारे में खड़े थे। इस दौरान यहां से निकल रही केबल में शार्ट सर्किट होना शुरू हो गया। कुछ देर में ही केबल में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले रबड़ जलने से धुंआ-धुंआ हो गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। करीब आधे घंटे तक काले धुंए का गुबार फैला रहा। अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुरेश वर्मा ने बताया कि जानकारी लेकर केबल मरम्मत का काम शुरू करवाया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like