GMCH STORIES

पूर्व महाराजा गजसिंह ने नागाणा मंदिर में मारवाड की खुशहाली की कामना की

( Read 22348 Times)

27 Mar 15
Share |
Print This Page
देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। मंा नागणेच्या मंदिर ट्रस्ट नागाणा में गुरूवार को पाटोत्सव एवं राव धुहड जयंती समारोहपूर्वक मनायी गई। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महाराजा गजसिंह थे। इस मौके पर पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि नागाणा का मंा नागणेच्या मंदिर का ट्रस्ट द्वारा सुव्यवस्थित विकास किया जा रहा है। भामाशाह द्वारा दिए जा रहे सहयोग से मंदिर परिसर का भव्य विकास हो रहा है। यह मंदिर देश के भव्य मंदिरों में से एक होगा। भोजनशाला का निर्माण हो रहा है। धर्मशाला का निर्माण हो गया है। दिनों दिन मंदिर परिसर में भक्तों के लिए सुविधाएं बढायी जा रही है। उन्होंने सभी भामाशाह जिनका सम्मान किया उनको बधाई दी। उन्होंने प्रबंधन समिति व ट्रस्टीगणों को भी धन्यवाद दिया।
ट्रस्ट के महाप्रबंधक ब्रिगेडियर शक्तिसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व ट्रस्ट द्वारा मंदिर विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उपाध्यक्ष किशनसिंह जसोल ने कहा कि पूर्व महाराजा गजसिंह के मुख्य संरक्षण में नागाणा मंदिर में बेहतर कार्य हो रहे है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने कहा कि पूर्व महाराजा गजसिंह के मार्गदर्शन से भव्य मंदिर निर्माण कार्य व परिसर में सुविधाएं विकसित हो रही है। उन्होंनें कहा कि भामाशाहों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक और धर्मशाला बनवाने के लिए निर्देश दिरावें ताकि भामाशाहों का सहयोग प्राप्त हो सके।
पूर्व में पूर्व महाराजा गजसिंह व पूर्व महारानी हेमलता राज्ये ने मॅा गागणेच्या मंदिर में पूजा अर्चना कर मारवाड में खुशहाली की कामना की। उन्होंने घट पूजा व पाबूजी महाराज स्थल पर भी पूजा की। ट्रस्ट अध्यक्ष पूर्व महाराजा गजसिंह ने निर्माणाधीन भोजनशाला का अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंनें धर्मशाला परिसर का भी अवलोकन किया। समारोह में सिवाना गादीपति अभयराम, गाजियाबाद के महंत नारायणगिरी, सैनाचार्य अचलानंद, बालेसर के गोकलमिरी, राणी भटियाणीधाम बडोदा की बाईसा मँा का शॅाल ओढाकर सम्मान किया गया।
-मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले बाकरा के खीमाजी प्रजापत, किरड के पाबूदानसिंह, महाराष्ट्र के सुशील कुमार, छापला के शंकरसिंह, मोदरा के सवाईसिंह, बागावास के ओकसिंह, चिलवाना की श्रीमती टीपू देवी, डाटडा के दानमल, देपालसर के अजयसिंह, आऊ के मोतीसिंह, साई के दशरथसिंह, डोटडा के पुखराज, सिंगापुर के हलाजी, मेगलवा के सिरेमल, नया डीसा के भंवरलाल, हेमावास के बलवन्तसिंह का पूर्व महाराजा गजसिंह ने साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सेवा का किया सम्मानः-समारोह में सराहनीय सेवाओं के लिए हेड कॅास्टेबल खुमाराम, कारीगर दीपाराम, बागवान भंवराराम, सेवादार मानसिंह व खुशहालसिंह, गार्ड जब्बरसिंह, ड्राईवर उम्मेदसिंह व सफाईकर्मी रतनराम को सम्मानित किया। समारोह में दलपतसिंह बोलागुडा, राजेन्द्रसिंह थोब, भीमसिंह साटिका, कल्याणसिंह मेडतिया, नटवरसिंह झालामण्ड, भूपतसिंह मोरबी, राजेन्द्रसिंह रावटी, वरिष्ठ प्रबंधक बिशनसिंह सोढा, अजयसिंह देपालसर, धनसिंह राजादण्ड, गिरवरसिंह जालसू, सुरेन्द्रसिंह खिंदास, शौर्यचऋ जगमालसिंह सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like