GMCH STORIES

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण का शुभारम्भ

( Read 8066 Times)

21 Jan 18
Share |
Print This Page

झालावाड़ पंचायत समिति मनोहरथाना की 5 ग्राम पंचायतों के 16 गावों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के कार्यों का शुभारम्भ ग्राम समरोल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्राम वासियों द्वारा प्रत्येक घर से एक-एक दिन श्रमदान का आश्वासन दिया साथ ही 1100 रुपये का ग्राम वासियों से जन सहयोग नगद प्राप्त किया गया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण अन्तर्गत वाटर शेड विभाग के 118 कार्य जिनकी अनुमानित लागत 3 करोड, सिंचाई विभाग के 6 कार्य 2.5 करोड, ग्रामीण विकास के 24 कार्य लागत 1 करोड, वन विभाग के 332 कार्य 3.60 करोड के किये जाने प्रस्तावित हैं। कुल मिलाकर सभी विभागों के 581 कार्यों पर 10.5 करोड राशि प्रस्तावित है। उपरोक्त सभी कार्य 30 जून 2018 से पूर्व पूर्ण किए जाने है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री कंवर लाल मीणा द्वारा पानी बचाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर रा0उ0मा0वि0 समरोल में विधायक द्वारा 4 लाख रूपये के कम्प्यूटर सामान की घोषणा व 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा भी की गई।
इस दौरान प्रधान मोरम बाई तंवर, उपप्रधान कमलेश लोधा, प्यारेलाल तंवर, कौशल्या देवी, गोपाल सरपंच, गोविन्द काबरा, मधुसुदन शर्मा व भंवरलाल घडावली पूर्व प्रधान राधेश्याम दादा, घनश्याम भण्डारी, भाजपा नेता दिनेश मंगल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like