GMCH STORIES

निर्देश, कहा-आमजन की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण

( Read 5821 Times)

26 May 15
Share |
Print This Page

जैसलमेर, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिलेवासियों को पानी-बिजली सहित सरकार की ओर से दी जा रही सेवाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें और लोगों को राहत दें।
बैठक में कलक्टर ने विद्युत व पेयजल अधिकारियों से कहा कि वे पानी व बिजली के अवैध कनेक्शन हटाएं तथा पानी-बिजली चोरी तथा पाइप लाइन, तार आदि चोरी के मामलों में एफआईआर कराएं। पुलिस की ओर से कार्यवाही किए जाने के बाद ही इस प्रकार के मामलों पर रोक लगेगी। उन्होंने पेयजल स्रोतों के बकाया कनेक्शनों के लिए विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे तत्काल ये कनेक्शन कराएं ताकि इस भीषण गर्मी और पेयजल संकट के समय लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने पेयजल अधिकारियों से कहा कि लोगों को पर्याप्त और शुद्ध पेयजल मिलना चाहिए। जिन स्थानों पर टैंकर के जरिए पेयजल भेजा जाता है, वहां टैंकर पहुंचने पर सरकारी कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर कराए जाने चाहिए तथा टैंकर आपूर्ति को लेकर रजिस्टर मेंटेन होना चाहिए। उन ग्रामीणों के मोबाइल नंबर भी साथ में अंकित कराए जाने चाहिए। विभिन्न माध्यमों से अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलक्टर ने कहा कि यदि कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है तो यह अत्यंत गंभीर बात है। भविष्य में ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। यदि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं भी अपने फोन ऑन रखें और लोगों को समुचित रिस्पांस दें और साथ ही अपने अधीनस्थों को भी इसके लिए पाबंद करें। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी से कहा कि जिन औषधालयों में चिकित्सक के पद रिक्त हैं, उनका चार्ज निकटस्थ आयुर्वेद चिकित्सकों को दें और हफ्ते में दो दिन उन्हें रिक्त पदों वाले औषधालयों में ड्यूटी देने के लिए पाबंद करें ताकि सभी लोगों को समान रूप से चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने इंदिरा गांधी नहर के जीरो हैड पर गंदगी हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि गंदगी और बदबूदार पानी से लोग अस्वस्थ हो सकते हैं, हमें इसका खयाल रखना चाहिए। कलक्टर ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति की बैठकों में उठे मसलों पर समुचित कार्यवाही करें और जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें। उन्होंने नगर परिषद के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण बस स्टैंड सहित शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं तथा सडकों से मिट्टी हटाने का कार्य अविलंब करें। उन्होंने एयरफोर्स की ओर से दिए जा रहे 50 कचरा पात्रें के भी समुचित उपयोग के निर्देश सहायक अभियंता को दिए और कहा कि पॉलिथिन के साथ-साथ प्लास्टिक कप में चाय बेचने वालों पर भी कार्यवाही करें। उन्होंने पशुओं में करा रोग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि गांवों में मृत पशुओं के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाएगी और ग्रामसेवकों को पाबंद किया जाएगा ताकि इनका तत्काल निस्तारण होने से ये बीमारी की वजह नहीं बनें। कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि वे उप केंद्रों पर कार्यरत एएनएम को इस तरह से समायोजित करें कि कोई भी उपकेंद्र खाली नहीं रहे और किसी भी एएनएम के पास दो से अधिक केंद्रों का भार भी नहीं आए। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे सांसद आदर्श ग्राम योजना की संशोधित गाइड लाइन के मुताबिक विलेज डवलपमेंट प्लान बनाकर तत्काल भिजवाएं ताकि योजना की क्रियान्विति को अधिक बेहतर बनाया जा सके। कलक्टर ने जोधपुर डिस्कॉम के एसई को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि बिना रीडिंग भेजे जा रहे बिलों में यह सुनिश्चित करें कि किसी उपभोक्ता के साथ अन्याय नहीं हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं तथा अपने विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं-सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।
कलक्टर ने बनाए गए शौचालयों का भुगतान तत्काल करने, विभिन्न स्थानों से मिली बिजली व पानी संबंधी शिकायतों के निस्तारण करने, लाणेला गांव के नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई विभिन्न शिकायतों का निस्तारण करने, लवां गांव में मेले पर बढने वाले ट्रेफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्र्ण के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने, मौसमी बीमारियों पर नियंत्र्ण के लिए समुचित उपाय करने, लाणेला में विद्युत ट्रांसफार्मर चालू करने, शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने, सडकों की स्थिति सुधारने, सरकारी क्वार्टर्स का सर्वे कर स्थिति सुधारने, पोकरण में सीवरेज लाइन का कार्य करने, रामगढ में पानी के भराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करते हुए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराएं। बैठक में सानिवि अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में आठ गौरव पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like