GMCH STORIES

पचास हज़ार पशुओ के लिए 318 पशु शिविर स्वीकृत- मानवेन्द्र सिंह

( Read 4810 Times)

24 Apr 15
Share |
Print This Page
बाड़मेर, लम्बी जद्दोजहद के बाद पूर्व सांसद और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा 22 अप्रैल को आपदा प्रबंध मंत्री से विशेष वार्ता कर जिले में लगभग पचास हज़ार गायो के लिए 318 पशु शिविर स्वीकृत कराये। उन्होंने मंत्री से बाड़मेर जिले में अकाल के विकत हालत को संजीदा तरीके से रख तत्काल शिविरो की स्वीकृति देने का आग्रह किया था जिस पे मंत्री द्वारा उसी दिन राज्य सरकार से स्वकृतिया गई। विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया की राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा तत्काल
318 पशु शिविरो के , उन्होंने बताया की पन्द्र पशु शिविरो में दो हज़ार पांच ,गडरा रोड में 138 पशु शिविरो में 20050 शिव में 16 शिविरो में 2830 बाड़मेर के 13 शिविरो में 2550 सेड़वा में 33 पशु शिविरो के माध्यम से 6600 और चौहटन में 103 पशु शिविरो के माध्यम से १५८५० गायो को चारा और पशु आहार उपलब्ध के लिए की गयी हैं ,उन्होंने बताया की 318 शिविरो के माध्यम से 49885 पशुओ की देखरेख हो सकेगी ,उन्होंने बताया की जरुरत के हिसाब से और पशु शिविर शीघ्र स्वीकृत किये जाने की संभावना हैं।
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like