GMCH STORIES

कलेक्ट्रेट परिसर में 7डी सिनेमा की शुरुआत

( Read 2583 Times)

07 Jun 18
Share |
Print This Page
जैसलमेर | सूचना तकनीकी की नवीन जानकारी देने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में 7डी सिनेमा की शुरुआत की गई। भारत सरकार की एसप्रेशनल डिस्ट्रिक स्कीम के जिला प्रभारी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त शासन सचिव सुधांश पंत, विधायक छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने फीता काटकर इस वैन के मनोरंजन फिल्म की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान सभापति कविता खत्री, एडीएम केएल स्वामी, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, कोषाधिकारी सुशील भाटिया, सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, चंद्रेश कुमार के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने 7डी मनोरंजन फिल्म को उत्सुकता के साथ देखा। कलेक्टर जोरवाल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार की गई यह मनोरंजन फिल्म बच्चों के साथ ही वृद्ध जनों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर इस मनोरंजन फिल्म को अवश्य ही देखें एवं आईटी सबके लिए रुबरु हों। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उपनिदेशक जयप्रकाश ज्याणी, प्रोग्रामर जयश्री ने बताया कि युवाओं और आमजन को सूचना तकनीकी से रुबरु कराने के लिए 7डी मूवी उपलब्ध कराई गई है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like