GMCH STORIES

सात दिवसीय विशेष शिविर के पॉचवा दिन श्रमदान

( Read 11066 Times)

27 Dec 17
Share |
Print This Page
 सात दिवसीय विशेष शिविर के पॉचवा दिन श्रमदान जैसमेर स्थानीय एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’’अ‘‘ एवं ’’ब‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पॉचवा दिन श्रमदान सत्र में स्वंयसेवक एवं स्वंयसेविकाओं ने सामाजिक सरोकार के तहत प्रमुख पर्यटन स्थल गडीसर तालाब जाकर पौलिथिन, कंटीले बबुल को काटकर जलाया तथा विद्यार्थियो ने गडीसर तालाब के पायतन में शराब की बोतले इकटटी कर नगरपरिषद के सहयोग से एक ट्रेक्टर ट्रोली शराब की खाली बोतले सें भरकर पायतन से बाहर भेजकर सफाई की। इस शिविर के बौद्विक सत्र में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता के.आर.गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान विषय पर अपना उद्वबोधन दिया उन्होने कहा कि हमे २०१९ तक गॉधी जयन्ती के १५० साल पूर्ण होने तक भारत वर्ष को स्वच्छ एवं सभी के लिऐ सुखमय बनाना हैं। ऐसा तभी होगा जब हम अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखे। प्रत्येक विद्यार्थी स्वच्छता को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझ इस अपने जीवन मे अगींकार करे। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया,ललित सुथार, सुखसिंह ,हरिराम, प्रेमाराम, शोभसिंह ने सकि्रय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इकाई ष्अष् के प्रभारी मेहराबखॉ द्वारा किया गया एवं इकाई ष्बष् के प्रभारी संजीव कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like