GMCH STORIES

पर्यूशण महापर्व दिनांक १८ अगस्त से प्रारम्भ

( Read 7878 Times)

18 Aug 17
Share |
Print This Page
जैसलमेर | सकल जैन श्री संघ एवं जैन ट्रस्ट जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में संयम, त्याग, तपस्या व आत्म षुद्वि का पर्यूशण महापर्व में प.प.ू साध्वी विनितयषा श्रीजी, प्रसमिता श्रीजी, अर्हमनिधी श्रीजी, परमप्रिया श्रीजी के सानिध्य में दिनांक १८ से २५ अगस्त तक बडे धूम-धाम से मनाया जायेगा। इस पर्व पर महावीर भवन में प्रातः ५ बजे प्रतिक्रमण, ९ बजे से भक्ताम्बर पाठ के पष्चात प्रवचन ११.३० बजे तक एवं ७.३० बजे पक्षाल पूजन-वंदन मंदिरों में भगवान जी की विषेश आंगी की जावेगी। तथा सायं ७ बजे प्रतिक्रमण, रात्रि ८.३० बजे भक्ति कार्यक्रम होगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम महावीर भवन पटवा हवेली के पास आयोजित किए जाऐगे। दिनांक २२ अगस्त को भगवान महावीर का जन्म वाचन व सपना जी उतारने का कार्यक्रम दोपहर २.०० बजे महावीर भवन में होगा।
दिनांक २५ अगस्त को चैत्य परिपाटी की षोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन महावीर भवन में संवतसरी का बडा प्रतिक्रमण सायं ४.०० बजे होगा व क्षमायाचना करेंगे। इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी जैन क्षैत्रीय सभा के अध्यक्ष राजमल राखेचा व चाुतर्मास कमेटी के प्रचार मंत्री अतुल जिन्दाणी ने दी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like