GMCH STORIES

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम- विभिन्न कार्यक्रमों का चयन

( Read 6084 Times)

14 Aug 17
Share |
Print This Page
जैसलमेर / स्वाधीनता दिवस समारोह १५ अगस्त, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सचिव युआईटी अशोक कुमार आसेजा , जिला शिक्षाधिकारी माध्यमक मनीराम मीना , प्रारंभिक रामधन चौधरी ,ब्लॉक शिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक -डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के लगभग २०० छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करगे।
--०००--

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like