GMCH STORIES

जिला कलक्टर शर्मा ने माडवा पंचायत शिविर का औचक निरीक्षण किया

( Read 10513 Times)

18 Feb 17
Share |
Print This Page
जैसलमेंर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्राम पंचायत माडवा में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंनें ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी एवं उनसे पूछा कि कैम्प के दौरान उनके काम हुए है या नहीं तो ग्रामीणों ने बताया कि उनके काम मौके पर हुए है। इस दौरान तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।
***** जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि कैम्प में जो ११ नामान्तरकरण खोले गए है उनकी जमाबंदी में इन्द्राज कर संबंधित को फोटोप्रति उपलब्ध करावें। उन्होंनें ग्रामीणों से आंगनवाडी केन्द्र व्यवस्था की जानकारी ली। शिविर के दौरान अधिक से अधिक ग्रामीणों की समस्या मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सजाजसेवी जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत शिविरों का आयोजन कर लोगों को बहुत बडी राहत दी है। उन्होंनें ग्रामीणों को कहा कि वे अपनी समस्याओं का शिविर में निराकरण करावें। जिला कलक्टर और जुगलकिशोर व्यास ने अटल सेवा केन्द्र माडवा परिसर में पौधे लगाए।
***** शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा ११ नामान्तरकरण खोले गए एवं ३ नकलें दी गई। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा २६ जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए गए, १५ श्रमिकों का पंजीयन किया गया एवं ५ पट्टे जारी किए गए। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा ६७५ पशुओं का उपचार किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ३१ मरीजों की शुगर जांच, १२ की हिमोग्लोबिन एवं ६ की मलेरिया जांच की गई। सहकारिता विभाग द्वारा ४ नये सदस्य जोडे गए वहीं विद्युत विभाग द्वारा ३ बिलों में दुरूस्ती कर उसका निस्तारण किया एवं १ मीटर परिवर्तन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा ७ भामाशाह नामांकन बनाएं गए एवं जलदाय विभाग द्वारा २० हैण्डपंप टीक किए गए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like