GMCH STORIES

पालनहार के बच्चों का-अध्ययनरत प्रमाण पत्र जरूरी

( Read 27056 Times)

19 Jan 17
Share |
Print This Page

जैसलमेर .जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारों को बच्चों के वर्ष २०१६-१७ में विद्यालय अथवा आंगनवाडी में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी होगा।
सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पालनहार - विशेष अभियान के अन्तर्गत पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे उन आवेदको को अपने बच्चों का विद्यालय में अध्ययनरत होने अथवा आंगनवाडी म पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड ,की प्रति कार्यालय में जमा कराई जानी आवश्यक है प्राप्त दस्तावेज के आधार पर ही पालनहार पोर्टल परइसे ऑनलाईन किया जायेगा । ऑनलाईन किये जाने के बाद ही सहायता राशिभुगतान किये जाने की कार्यवाही की जावेगी । उन्होने बताया कि बच्चों का संबंधित श्शाला प्रधान से अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता से वांछित प्रमाण पत्र प्राप्त कर इसी माह २५ तारीख तक जमा करवा देंवे । उन्होने बताया कि वांछित प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने के अभाव में उन आवेदको को योजना का लाभ का भुगतान नहीं भिजवाया जा सकेगा ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like