GMCH STORIES

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के प्रथम चरण एवं ग्रामीण के द्वितीय चरण का आगाज ९ दिसंबर से

( Read 8009 Times)

09 Dec 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम व ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण कार्यक्रम का आगाज ९ दिसंबर, शुक्रवार को किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेशन, देवस्थान विभाग राज्य मंत्री श्री अमराराम चौधरी जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत करेगें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत शहर क्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जैसलमेर में ९ दिसंबर को प्रातः १० बजे रखा गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के द्वितीय चरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवीकोट में सार्वजनिक नाडी विकास कार्य बारेली में दोपहर १२ बजे रखा गया है। उन्होंनें मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होवें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like