GMCH STORIES

निःशुल्क परामर्श कैम्प के प्रथम दिन ७० मरीजों ने उठाया लाभ

( Read 3643 Times)

23 Oct 16
Share |
Print This Page

श्रीमती किरण भंवरलाल गर्ग पार्षद वार्ड नं. २६, नगर पालिका जैसलमेर एवं T.S. AYUSH HOMO CLINIC गांधी कॉलोनी जैसलमेर द्वारा स्व. श्री ताराचन्द जी गर्ग की स्मृती में दिनांक २२ एवं २३ अक्टुबर २०१६ को आर्युवेदिक होम्योपेथिक/ऐलापेथिक हेल्थ चेकअप परामर्श कैम्प का आयोजन किया जा रहा है केम्प के प्रथम दिन ७० मरीजों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाया इस केम्प में किसी भी प्रकार के नशे को छुडाने हेतु ईलाज, ब्लड प्रेशर, हदृय रोग, शुगर, एलर्जी, गठिया, दमा, पथरी, थाईराइड, मोटापा आदि जैसी आसाध्य हो चुकी बिमारियो को ठीक किया जाएगा। इस कैम्प में डॉ अशोक गर्ग (फिजिशियन एवं एलोपेथिक), डॉ पुखराज टाक¼B.A.M.S.½] डॉ घनश्याम खत्री ¼B.A.M.Sण्), डॉ कमल शेरा ¼B.A.M.S.½] डॉ निशान्त भाटिया¼B.A.M.S.½] आदि डॉक्टरों द्वारा निः शुल्क सेवा दी जाएगी। श्रीमति किरण भंवरलाल गर्ग ने बताया कि इस केम्प में पधार कर जैसलमेर कि आम जनता के रोग की जांच व सेवा कि जाएगी

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like