GMCH STORIES

मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य‘‘ पर जन-चेतना अभियान कल से शुरू

( Read 5822 Times)

26 Sep 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पचायत समिति सम डाक विभाग, जैसलमेर ग्राम पंचायत चेलक के सहयोग से मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज सोमवार दिनांक २६ सितम्बर, २०१६ से चेलक से षुरू किया जा रहा है। ये जानकारी क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने दी।

सोनी ने बताया कि २६ से २८ सितम्बर, २०१६ तक के तीन दिवसीय मातृ एवं षिषु (वात्सल्य) जागरूकता प्रचार अभियान के दौरान पूर्व के दो दिन तक पूर्व प्रचार अभियान व अतिंम दिन मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में हो रही वृद्वि को रोकने व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । इसी क्रम में सोनी ने बताया कि डीएफपी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा वात्सल्य जागरूकता प्रचार अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं, युवााओ, बालिकाओं, के लिए खेलकुद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं साथ ही दिनांक २६ सित, २०१६ को ग्राम पंचायत चेलक की संरपच श्रीमती धर्मकवंर के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय प्रचार अभियान के आयोजन के लिए अटल सेवा केन्द्र, चेलक में बेठक का आयोजन करना भी पस्तावित हैं

सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाआों- स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, टीकाकरण, परिवार नियोजन, राश्टीय किशोर स्वास्थय कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, १०४ १०८ एम्बुलेन्स इत्यादि विशयों पर प्रचार -प्रसार कार्यकमों के आयोजन के साथ चलचित्र प्रदर्शन, मौखिक वार्ता, विचार गोश्ठी, प्रतियोगिता, नुक्कडनाटक इत्यादि का आयोजन किया जाऐगा।

वात्सल्य ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ षिषु‘‘ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवष्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग व सहज रहकर ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ षिषु‘‘ के प्रति जागरूक रहने का सदेष दिया जाऐगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like